VIP स्कूल के दर्जनों विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 90% अंक से ऊपर तथा 45 से अधिक विद्यार्थी 80% अंक से ऊपर।

20 hours ago 184
ARTICLE AD BOX

सारण जिले का सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल प्रारंभ से ही बच्चों को अच्छी शिक्षा, उचित ज्ञान एवं सुदृढ़ अनुशासन प्रदान करता आया है। मंगलवार की शाम जैसे ही सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट की घोषणा हुई, वैसे ही पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के निदेशक महोदय डॉ राहुल राज ने बताया कि 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में तनवी मिश्रा ने 95.2% तथा साकेत कुमार ने 94.2% अंक से उत्तीर्ण होकर परचम लहराया है वहीं 10वीं बोर्ड के रिजल्ट में विद्यालय के दर्जनों विद्यार्थी 90% से ऊपर एवं 45 से अधिक विद्यार्थी 80% तथा उससे अधिक अंक से सफल हुए। जिनमें पीयूष सिंह 94.2%, वैष्णवी सिंह 93%, अंकिता कुमारी 92.5%, कुमार गौरव 90.6%, हसन रजा 90.6%, कंचन कु 90.5%, मितांशु कुमार 90.2%, सोनल सिंह चौहान 90.1%, अक्षता 90% अंक प्राप्त कर अनेकों विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। उतीर्ण विद्यार्थियों ने बताया कि यह संस्थान पूरे जिले में अपना अलग स्थान रखता है। प्रारंभ से ही यहाँ उपस्थित योग्य, अनुभवी  एवं प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा सभी बच्चों को विशेष शिक्षा प्रदान की जा रही थी, साथ ही समय समय पर उनका उचित मार्गदर्शन, तथा परीक्षा से जुड़े विशेष तथ्यों की जानकारी दी जाती रही। जिसका सकारात्मक नतीजा आज हम सभी के सामने है और हम सभी में खुशियों भरा माहौल कायम है। इतना ही नही विद्यालय के डे-बोर्डिंग कक्षा के माध्यम से भी बच्चों को विशिष्ट शिक्षा प्रदान की जाती रही है। विद्यालय के शिक्षकों ने सभी उतीर्ण विद्यार्थियों को उनके इस सफलता प्राप्ति के सुअवसर पर उनका मुंह मीठा करते हुए बताया कि ये बच्चे प्रारंभ से ही अपनी अध्ययन के प्रति एकनिष्ठ और दृढसंकल्पित थें। साथ ही उनकी कड़ी मेहनत, माता पिता अभिभावकों का परस्पर सहयोग, विश्वास तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है। अध्यक्ष महोदय ने बताया कि इस शिक्षण संस्थान का सर्वथा प्रयास रहा है कि चाहे वो किसी भी स्तर के विद्यार्थी हों, सभी विद्यार्थी विद्यालय की समुचित सुविधाओं से लाभान्वित हों तथा अच्छे अंक प्राप्त करने के साथ-साथ देश दुनिया में अपनी अलग पहचान कायम करते हुए अपना और अपने परिवार का नाम रौशन करें। वहीं प्राचार्य महोदय ने भी अपने मंतव्यों में कहा कि विद्यार्थी जिज्ञासु एवं दृढसंकल्पित हों तो निश्चय ही वे सफलता को प्राप्त करते हैं। परीक्षा परिणाम को लेकर पूरे विद्यालय प्रांगण में हर्ष का माहौल कायम रहा।