1008 रुद्र महायज्ञ मे ज्ञान व भक्ति के सांथ भरपूर मनोरंजन की व्यवस्था।

6 months ago 207
ARTICLE AD BOX

सारण।छपरा गडखा प्रखंड के कोठियां-नरांव  स्थित नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर व काली मन्दिर परिसर मे चल रहे ग्यारह दिवसीय यज्ञ मे भक्ति के सांथ श्रद्धालुओ की दुर्लभ रहस्य व ज्ञान की प्राप्ति हो रही है। गुरुवार को प्रातः काल से हीं यज्ञ मंडप का परिक्रमा करने व महादेव नर्मदेश्वर को जलाभिषेक करने प्रातः काल ब्रम्ह वेला में पहुंचने लगे। श्रद्धालुओ ने यज्ञ मंडप का परिक्रमा कर नर्मदेश्वरमहादेवव काली मन्दिर के अलावे राम जानकी की मूर्ति,शिव मूर्ति आदि की पूजा अर्चना की और अपनी बात भगवान के समक्ष रख आशीर्वाद प्राप्तकिए।निर्मदेश्वर महादेव यज्ञ समिति द्वारा यज्ञ के सांथ अन्य जन कल्याण कारीकार्य व परमार्थ कार्य जारी है।श्रद्धालुओ व मेला घुमने वाले भक्तों के लिए सूर्यनारायण मन्दिर सेवा समिति सदस्यों द्वारा शीतल जल प्याऊ सेवा केन्द्र का चौबीसों घंटे नियमित सेवा दिया जा रहा है। सूर्यनारायण मंदिरके शिविर मे हीं नर्मदेश्वर महादेव का प्रसाद भीं जल शिविर सेवा समिति के तरफ से वितरित किया जा रहा है।इसके अलावे दूर दराज से आने वाले भक्तों के लिए नियमित भंडारा का प्रबंध किया गया है।किसी हादसा या दुर्घटना से निपटते हुए प्राथमिक उपचार हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर भीं सूर्यनारायण मंदिर के सौजन्य से लगवाया गया है।

कल्याण मार्ग पर चलने वालो के लिए समाज विरोधी भीं हो तो प्रभु का सदैव सहारा मिलता है "धर्मेन्द्र शास्त्री अयोध्या

छठे दिन संध्याकाल प्रवचन मंच से बोलते हुए आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री नेकहा कि मनुष्य को सदैव कल्याणकारी मार्ग का हीं चयन करना चाहिए। अनैतिक मार्ग पर चलनेंवालो व व्यभिचारी तथा पापिओ को कहीं सहारा नहीं मिलता सबसे पहले वह परमात्मा के नजरों मे गिर जाता है।अतः अपने दिनचर्या की शुरुआत परोपकार व जन कल्याण से हीं आरंभ करें।महार के अमृतमय वाणी व झांकी का भक्तों ने भरपुर लाभ उठाया।राधाकृष्ण के की आरती व भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की झांकी देखकर सभीं भक्त पण्डाल मे खरे होकर बाल कृष्ण के चरण छूने को लागत दिखे। ईसके पूर्व मंच का उद्घाटन ग्राम पंचायत राज डुमरी के मुखिया अंजू देवी ने दीप प्रज्वलित कर की।उनके सांथ ग्राम पंचायत राज मुसेपुर के पैक्स अध्यक्ष अनील कुमार सिंह पुर्व मुखिया मुन्ना कुमार  नरांव पंचायत के उपरघुवर पाण्डेय  आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित थै।