सेमरा बिजली के करेंट से गाय की मौत।

9 months ago 117
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर।प्रखंड अंतर्गत सेमरा गांव मे बिजली  करेंट के चपेट में आने से गाय की मौत हो गई है।जानकारी अनुसार सेमरा गांव के किसान परमेश्वर राय की गाय बताई गई है।जो कि मंगलवार के शाम मे गाय चरते हुए गांव मे बिजली सप्लाई ट्रांसफार्मर के समीप चली गई थी। जो ट्रांसफार्मर के समीप अर्थिंग व पोल मे करेंट प्रवाहित के कारण गाय की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।इस घटना के बाद से किसान परमेश्वर राय व परिजनो का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।मृतक गरीब परिवार से आता था। जो पशु गाय भैंस के दूध दही बिक्री कर परिवार व बाल बच्चों का भरण पोषण करते थे।ऐसी घटना हो जाने से किसान व बाल बच्चों के समकक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।