सिन्हा महुली गंगा नदी में डूबे महिला का शव मिला,घर में मचा कोहराम।

6 months ago 106
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर।प्रखंड अंतर्गत सिन्हा ओपी क्षेत्र के महुली गंगा नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूबने से एक विवाहित महिला की मौत हो गई है । मृत महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा जयपाल गांव निवासी विनोद राम का 35 वर्षीय पत्नी लालमुनि देवी बताई गई है । उसका शव बुधवार की दोपहर लगभग एक बजे सिन्हा गंगा नदी घाट से लगभग ढाई किलोमीटर दूर एसडीआरएफ टीम को पानी में तैरता हुआ मिला । मृत महिला का शव मिलने की खबर मिलते ही उसके घर कोहराम मच गया । वही शव मिलने के बाद सिन्हा पुलिस स्थानीय लोगो की मदद से शव को गंगा नदी से निकाल उसका पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया की मृत महिला विगत 13 मई को गंगा स्नान करने महुली गंगा नदी घाट पर गई हुई थी । जहा गहरे पानी में डूब गई । उस दिन मृत महिला के घर नहीं पहुंचने पर परिजन इसकी खोजबीन करने गंगा नदी घाट पर पहुंचे थे ।लेकिन उस दिन महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। मंगलवार के दिन एसडीआरफ टीम द्वारा बोट के माध्यम से  गंगा नदी में शव की काफी ढूंढने का प्रयास किया गया था । लेकिन शव नहीं मिला । बुधवार के दिन ढूढने के दौरान मृत महिला का शव उक्त स्थल पर पानी में तैरता मिला । मृत महिला का पति मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। मृत महिला के तीन पुत्र श्रवण कुमार (15) संत कुमार (12) व विक्की कुमार (08) एवं दो पुत्री अंजली कुमारी (13,) व अंकिता कुमारी ,(10) है । ऐसे चर्चा है की मृत महिला घर में लड़ाई झगड़ा कर पीपा पुल से गंगा नदी में छलांग लगा आत्म हत्या कर लिया है । जाप नेता सह समाज सेवी रघुपति यादव ने जिला प्रशासन से मृत महिला के परिवार के सदस्य को अविलंब सरकारी मुआवजे की राशि देने का मांग किया है ।