सात निश्चय योजना के तहत संचालित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर DM ने किया बैठक।

5 months ago 60
ARTICLE AD BOX

सारण, छपरा 11 जून, 2024 जिलाधिकारी श्री अमन समीर द्वारा आज सात निश्चय योजना के तहत संचालित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर बैठक की गई।

    जिलाधिकारी ने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को राज्य सरकार द्वारा वर्त्तमान वित्तीय वर्ष के लिये निर्धारित लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति का निदेश दिया गया।

    इस वर्ष सारण जिला के जो बच्चे ITI, MBBC, NEET में उत्तीर्ण हुये हैं, उन सभी बच्चों को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से लाभान्वित करने का निदेश दिया गया।

    इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा उच्च शिक्षा हेतु छात्रों को 4 प्रतिशत एवं छात्राओं को 1 प्रतिशत साधारण ब्याज की दर पर अनुदानित शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही शिक्षण अवधि के दौरान यह ऋण ब्याज मुक्त होता है। 

   बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत वर्त्तमान वित्तीय वर्ष में सारण जिला के लिए 3530 के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अबतक 500 आवेदन प्राप्त हुये हैं।