यदि सफल होना है तो सफलता की तारीख आज ही लिखनी होगी-भरत जी राम

1 day ago 132
ARTICLE AD BOX

आज दिनांक 15 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा में अवस्थित करियर मार्गदर्शन केंद्र में मेगा करियर टॉक का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 80 प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। यह आयोजन विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर हुआ।

इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में श्री अश्वजीत कुमार पराशर, उपनिदेशक (नियोजन), सारण प्रमंडल, सारण; श्री भरत जी राम, सहायक निदेशक (नियोजन); सुश्री पिंकी भारती, नियोजन पदाधिकारी; श्री कुदरतुल्ला फराज, प्रशिक्षु नियोजन पदाधिकारी; एवं श्री विकास कुमार सिंह, बीपीएससी शिक्षक, उच्च माध्यमिक विद्यालय देवारा उपस्थित रहे। उपस्थित वक्ताओं द्वारा युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं एवं रोजगार प्राप्त करने की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

श्री अश्वजीत पराशर ने पढ़ाई की विधियों पर बल देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम एवं पूर्ववर्ती वर्षों के प्रश्न पत्रों को आधार बनाकर अध्ययन करना चाहिए। उन्होंने अनुशासन एवं अध्ययन के लिए समयबद्ध कार्यक्रम की महत्ता को रेखांकित किया।

श्री भरत जी राम ने अध्ययन की चेन मेमोरी तकनीक को प्रभावशाली तरीके से उदाहरण सहित समझाया। उन्होंने इक्कीसवीं सदी को हुनर की सदी बताते हुए प्रत्येक अभ्यर्थी को हुनरमंद एवं उर्जावान बनने की सलाह दी। श्री राम ने कहा कि यदि सफल होना है तो सफलता की तारीख आज ही लिखनी होगी। उन्होंने छात्र हित में दो दिवसीय सेमिनार की घोषणा की, जो आगामी सप्ताह में आयोजित किया जाएगा, जिसकी जानकारी सभी अभ्यर्थियों को समय पर दी जाएगी।

सुश्री पिंकी भारती ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं से उनकी योग्यता एवं करियर आकांक्षाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें तदनुसार उचित मार्गदर्शन प्रदान किया। श्री कुदरतुल्ला फराज ने भी बीपीएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को पाठ्यक्रम एवं पूर्व वर्षों के प्रश्न पत्रों पर केंद्रित अध्ययन करने की सलाह दी।

श्री विकास कुमार सिंह, बीपीएससी शिक्षक, ने स्वयं पर ध्यान केंद्रित करने और व्यक्तिगत कौशल केंद्रों को निखारने की आवश्यकता पर बल दिया। 

कार्यक्रम की सफलता में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के सभी पदाधिकारियों एवं सहकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। साथ ही साथ, जिला कौशल प्रबंधक श्री विजेंद्र कुमार एवं छपरा सदर के सभी कुशल युवा कार्यक्रम संचालकों की सराहना की गई।