महापौर के नेतृत्व मे स्वच्छ सर्वक्षण 2024 मे उत्कृष्ट नम्बर लाने हेतु अहम् बैठक।

7 months ago 76
ARTICLE AD BOX

- छपरा नगर निगम महापौर के नेतृत्व मे स्वच्छ सर्वक्षण 2024 मे उत्कृष्ट नम्बर लाने हेतु अहम् बैठक।

महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता  एवं नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा  स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के मद्देनज़र बैठक आहूत की गई, जिसमे छपरा नगर निगम को इस साल स्वच्छ सर्वेक्षण मे उत्कृष्ट अंक लाने हेतु आवश्यक तैयारी एवं अहम् योजना पर बैठक मे निर्णय लिया गया।

स्वछता ऐप के द्वारा 20 हजार लोगो द्वारा स्वछता ऐप पर फिडबैक एवं रेटिंग कराने हेतु स्कूल, कॉलेज, शहर के लोगो, एन सी सी,एवं सामाजिक संस्थानों के माध्यम से वोटिंग प्रतिशत बढ़ाई जाएगी, जिससे रैंकिंग मे 600 अंक आसानी से मिल जाएगी, जिसके लिए महापौर द्वारा कहा गया है कि इस बार अंक लाने मे जो कार्य सभी संघटको द्वारा कराया जाना है उसके साथ मिलकर कार्य कराया जायेगा।

 स्वछता रैंकिंग मे सुधार के लिए 06 स्वछता चैंपियन एवं 02 ब्रांड एम्बेसडर  का चयन महापौर के नेतृत्व किया जायेगा, जिससे शहर के रैंकिंग मे सुधार मिलेगा एवं चयनित स्वछता चैंपियन एवं ब्रांड एम्बेसडर स्वछता मे भागीदारी निभाएगी और शहर साफ और सुन्दर बनाने मे सहयोग मिलेगा. ब्रांड एम्बेसडर स्वछता सर्वेक्षण मे अहम् भूमिका निभाते है, लोगो को जागरूक करने, प्रचार प्रसार, वोटिंग कराने, स्वछता पर सुझाव इत्यादि कार्यों मे उनके द्वारा सहयोग दिया जाया है।

घरों से निकलने वाले गिला कचड़ा एवं सूखा कचड़ा का निस्तारण के लिए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के माध्यम से खाद बनाया जायेगा जिससे स्वछता रैंकिंग मे अच्छा अंक मिलेगा,

महापौर ने शहर के सभी नागरिकों से अपील एवं अनुरोध किए है कि शहर को साफ और स्वच्छ  बनाने मे मेरा साथ दे ताकि इस बार स्वछता रैंकिंग मे अपना शहर टॉप टेन की श्रेणी मे आ जाये ये तभी संभव होगा जब आपका साथ और सहयोग देंगे तभी।

महापौर ने कहा कि सफाई एजेंसी को भी एकरनामा के अनुसार कार्य करना होगा ताकि हमारा शहर साफ और सुंदर दिखे।

बैठक मे नगर आयुक्त ने दोनों स्वछता पदाधिकारी को निर्देश दिए की स्वछता रैंकिंग मे सुधार एवं उत्कृष्ट अंक लाने हेतु कार्य आज से शुरू कर दे ताकि हमारा शहर का नाम हो. जो भी आवश्यक संसाधन एवं मानव बल आदि की जरुरत हो उसका आप सहयोग ले।

आई इ सी के तहत प्रचार प्रसार, नुक्कड़ नाटक, टोल फ्री नम्बर पर शिकायत एवं सुझाव, फीडबैक, वोटिंग, रेटिंग के कार्य शुरू करें ताकि जुलाई माह मे स्वछता सर्वेक्षण का तृतीय चरण के कार्य मे कोई लापरवाही ना हो सके.जगह जगह लोगो को जागरूक करने के लिए स्पेशल टीम गठित की जाएगी, ताकि स्वछता ऐप मे कोई दिक्क़त नहीं हो,

शुक्रवार को फिर इस सम्बन्ध मे अहम् बैठक सशक्त स्थायी समिति के साथ की जाएगी।बैठक मे महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, नगर आयुक्त सुमित कुमार, स्वछता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सिटी मैनेजर उपलब्ध थे।