बबुरा फोरलेन पर ओवरलोड व अवैध बालू की ढुलाई से भीषण जाम वाहनों की लगी लंबी कतारें।

9 months ago 257
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर।थाना क्षेत्र के बबुरा फोरलेन पर ट्रक व ट्रैक्टरों के ओवरलोड व अवैध बालू की ढुलाई जारी करने से कोल्हरामपुर, फूहां, बबुरा, डोरीगंज सीमा तक भीषण सड़क जाम लगा रहा।तथा वाहनों की लंबी कतारें दोनो लेन मे लगी रही।इस सड़क जाम मे बाइक सवार,एंबुलेंस,स्कूली बच्चें,यात्री बसें समेत अन्य कई वाहनों की यात्री दिनो भर हलकान रहे।जानकारी के अनुुसार इस फोरलेन पर अपने अपने अवैध व ओवरलोडेड बाहनो के बालू पासिंग गिरोह सक्रिय हो गए हैं।तथा अपने बालू लदे वाहनों के आगे निकालने के लिए अनियंत्रित व विपरीत सड़क से परिचालन शुरू कर दिया है।जिससे इस फोरलेन पर जाम का समस्या उत्पन्न हो गया है।बताते चलें की जिस प्रकार से इस फोरलेन पर ट्रैफिक नियमों के अवहेलना कर अवैध बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टरों के अनियंत्रित व विपरीत सड़क से परिचालन शुरू किया गया है।उससे इस सड़क पर बड़ी घटना होने से कोई नहीं बचा सकता।तथा आमलोग जिंदगी दांव पर रख डिवाइर तथा स्कूली छोटे छोटे बच्चे स्कूल जाने के लिए हलकान रहे।स्थिति ऐसी हो गई है इस फोरलेन सड़क पर की बाइक को कौन कहे पैदल चलना मुश्किल हो गया है।अवैध बालू की ढुलाई को लेकर खनन विभाग तथा पुलिस प्रशासन चुपी साध रखा है।