हार्डिंग पार्क पैसेंजर टर्मिनल से जुड़ेगा मल्टी-मॉडल हब।

1 day ago 163
ARTICLE AD BOX

- अब विकास भवन व विश्वेश्वरैया भवन को भी जोड़ा जाए।

पटना के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में हार्डिंग पार्क में बन रहा आधुनिक पैसेंजर टर्मिनल जल्द ही मल्टी-मॉडल ट्रांजिट हब और सब-वे से जुड़ जाएगा। इससे राजधानीवासियों को रेल, बस, मेट्रो और अन्य यातायात साधनों की एकीकृत सुविधा एक ही स्थान पर मिलेगी, जो निश्चित ही समय और ऊर्जा की बचत के साथ-साथ शहर में ट्रैफिक दबाव को भी कम करेगा। यह पहल शहरी विकास और स्मार्ट सिटी के दृष्टिकोण से एक बड़ा कदम है।

लेकिन अब समय आ गया है कि इसी प्रकार की सुविधा राजधानी पटना के दो प्रमुख प्रशासनिक भवनों – विकास भवन और विश्वेश्वरैया भवन – को भी दी जाए। इन दोनों भवनों में राज्य सरकार के अनेकों महत्वपूर्ण विभाग और तकनीकी संस्थान कार्यरत हैं, जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में कर्मचारी, अधिकारी और आमजन पहुंचते हैं।

इन भवनों को मल्टी-मॉडल हब या सब-वे नेटवर्क से जोड़ने से न सिर्फ सरकारी कार्यों में गति आएगी, बल्कि आम नागरिकों को भी सुगमता से सेवाएं प्राप्त होंगी। आज की तेज़ रफ्तार ज़िंदगी में हर मिनट कीमती है, और बेहतर कनेक्टिविटी इसके लिए एक मजबूत आधार है।

इसलिए सरकार से आग्रह है कि जैसे हार्डिंग पार्क में यात्री सुविधाओं का आधुनिक मॉडल तैयार हो रहा है, उसी सोच के साथ विकास भवन और विश्वेश्वरैया भवन को भी भविष्य के स्मार्ट ट्रांजिट सिस्टम का हिस्सा बनाया जाए। पटना को एक कार्यक्षम, सुलभ और आधुनिक राजधानी बनाने की दिशा में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा।