एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर मशरक में बह रहा‌‌ नालें का गंदा पानी , जिम्मेदार लापरवाह।

3 days ago 203
ARTICLE AD BOX

सारण। मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के महावीर चौक पर एन एच 227 ए राम जानकी पथ और छपरा मशरक एस एच 90 व सिवान शीतलपुर एस एच 73 के किनारे बने नाले की पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से गंदा पानी बाहर सड़कों पर बह रहा है। इससे इस रास्ते गुजरने वाले राहगीरों और वाहनों को खासी परेशानी हो रही है। वहीं स्थानीय दुकानदारों और लोगों को गंदे पानी के बदबू से रहना दुश्वार हो गया है। वहीं लगातार गंदे पानी की वजह से पीसीसी सड़क खराब होकर गढ़े में तब्दील हो रहीं हैं।मामले में चेयरमैन सोहन महंतों से जानकारी ली गई तों उन्होंने कहा कि नाला निकासी के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। हाइवे सड़क बनाने वाली कंपनी ने नाला बना दिया है पर निकासी की व्यवस्था नहीं की हैं वहीं नाला निकासी के लिए प्रस्ताव लाया गया है जल्द ही समाधान होगा।रंजन कुमार सिंह ने कहा कि नाला की निकासी व्यवस्था पर कोई सदृढ़ व्यवस्था नहीं की जा रही है सड़क पर बराबर गंदा पानी लगा रहता है और इलाके में बदबू फैली रहती है। उन्होंने कहा कि नाला निकासी के लिए बड़े स्तर के नेताओं के पास भी शिकायत दर्ज कराई गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मानसून आने वाला है और नाला के सभी पानी निकासी के मुंह बंद पड़े हैं जिसे नगर पंचायत प्रशासन को जेसीबी मशीन से हटवाना चाहिए ताकि सड़कों से पानी की निकासी सदृढ़ हो सकें वहीं महावीर चौंक के एक तरफ के नाले की निकासी की व्यवस्था अतिशीघ्र करनी चाहिए। पेट्रोल पंप के बगल के मुन्ना साह ने बताया कि आधा दर्जन घरों के आगे नाला निर्माण अतिआवश्यक है नाला के नहीं रहने के कारण घरों का पानी बहानें में दिक्कत हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर पानी भरे रहने से गंदगी बढ़ती जा रही है। यहां से गुजरते समय कई बार लोगों के कपड़े भी खराब हो जाते हैं। इससे लोग नगर पंचायत के प्रति काफी आक्रोशित भी है। लोगों का कहना है कि बरसात का महीना आने वाला है उसके बाद भी नाला की निकासी और सफाई की व्यवस्था नहीं हो रही है। लोगों का कहना है कि बार बार इसकी शिकायत की जाती है पर समाधान के प्रति कोई भी कदम नहीं उठाया जाता है वहीं इसी सड़क से प्रतिदिन मंत्री, विधायक, सांसद समेत अन्य पदाधिकारी का आना जाना होता है पर समस्या गंभीर बनी हुई है।