ARTICLE AD BOX
विजयीपुर ,भोरे, कटेया के लोगो को रेल यात्रा के लिए सीमावर्ती क्षेत्र उत्तर के भटनी,भाटपार एवं देवरियी रेलवे स्टेशन पर जाना पढ़ता है,हलाकी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनो की अधिकतर ठहराव देवरिया एवं कुछ भटनी मे होती है,रेलवे की यात्री सेवा आधुनिकीकरण के नाम पर केवल खानापूर्ति ही किए जा रहा है रेलवे के तरफ से, एक सुनियोजित तरीके से सभी एक्सप्रेस ट्रेनो मे जनरल एवं स्लीपर कोच को ख़त्म कर यात्रीयो को बाध्य किया जाता रहा एसी मे यात्रा करने के लिए , लेकिन यात्रा के दौरान सुविधा नदारद रहती है,
ट्रेनो को 40से 50 किमी सफर करने मे 3से 5 घंटा लग रहा है भीषण भीर और गर्मी मे,इस दौरान 15704 आम्रपाली ट्रेन के एसी कोच मे एक अजीबोगरीब मामला दिखाई दी,कोच का दरवाज़ा टूटा हुआ था,जिसके चलते एसी निर्धारित तापमान को कंट्रोल नही कर रहा था
यात्री गर्मी से परेशान थे और कोच एटेंडेंट बेडसीट से काम चला रहे थे और कैमरा के नजर से भागते रहे और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की आधुनिकीकरण की पोल खोलते रहे,जहा रेल मंत्री वंदे भारत ट्रेन चला कर आपनी सुर्खिया बटोरने मे लगे है वही रेल यात्री अपने को ठगा महसूस कर रहे है,
गोपालगंज के सांसद डाक्टर आलोक कुमार सुमन सोशल मिडिया पर गोरखपुर,गोपालगंज थावे रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की गौरव गाथा लिख रहे है लेकिन कभी भी ट्रेनो मे आम जनता के हित मे जनरल और स्लीपर कोच बढ़ाने की मांग नही उठाई गई हलांकी गोपालगंज के सबसे ज्यादातर लोगो को जीविका उपार्जन के लिए दिल्ली,मुंबई, कलकत्ता,चेन्नई,पंजाब जाना होता है और इस दौरा ट्रेन मे परेशानी का सामना करना पड़ता है।
खबर किसी संस्थान को बदनाम करने की उद्देश्य से नही बल्की भारत के आम नागरिको के लिए आवश्यक है,जो यात्रा के दौरान अपने को ठगा महसूस करते है।