प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर में अज्ञात बुजुर्ग महिला की मौत।

8 months ago 91
ARTICLE AD BOX

कोईलवर।भोजपुर। प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर में एक अज्ञात बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। लोगों का कहना है कि सड़क दुर्घटना में महिला के चोट लगने से मौत हुई है। सड़क दुर्घटना के बाद अज्ञात लोगों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर में लाकर बुजुर्ग महिला को छोड़ दिया गया। इस महिला के बारे में खबर लिखे जाने तक अस्पताल प्रशासन तथा अन्य किसी के पास कोई जानकारी नहीं है। बुजुर्ग महिला की पहचान के लिए  सोशल मीडिया पर तस्वीर और वीडियो को वायरल किया जा रहा है। बुजुर्ग महिला की मौत के बाद कुछ देर के लिए अस्पताल में अपरा तफरी का माहौल कायम हो गया। सूत्रों से जानकारी के अनुसार सुबह कोईलवर चौक पर महिला का एक्सीडेंट हुआ था जिस ऑटो के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य कोईलवर में लाया गया था। इलाज के दौरान वृद्ध महिला की मौत हो गई।