प्रशासन की अनदेखी से राहगीरों के लिए मुसीबत बने ऑटो व ई रिक्शा।

1 month ago 85
ARTICLE AD BOX

मशरक नगर पंचायत प्रशासन और परिवहन विभाग की अनदेखी से मशरक में बेखौफ सड़कों पर दौड़ रहें है ऑटो एवं ई रिक्शा। जिससे मशरक नगर पंचायत के महाराणा प्रताप चौंक, महावीर चौक, दुर्गा चौक, अस्पताल चौंक, चंदेश्वर मोड़ पर  यातायात व्यवस्था पूर्णतया बे-पटरी हो चुकी है। एन एच 227 ए राम जानकी पथ और छपरा मशरक एस एच 90 नगर पंचायत क्षेत्र में ग्रामीण सड़क बन गई है। गोपालगंज से पटना जा रहें कार सवार बताते हैं कि मशरक में सड़क पर ऑटो व ई रिक्शा खड़े रहने से जाम की वजह से बड़ी दिक्कत होती है वहीं मशरक बाजार को पार करने में घंटों समय लगता है। जाम का सबसे बड़ा कारण सड़को पर अतिक्रमण कर ऑटो व ई-रिक्शा का खड़ा करना । ई रिक्शा चालकों की मनमानी से आमजन मानस काफी परेशान है। ई रिक्शा चालक मनमाने तरीके से वाहन को खड़ा करते हैं। साथ ही सवारी दिखते ही एकदम से ई-रिक्शा का रोककर कट मारते देते हैं। जिससे पीछे से आ रहे वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस की ओर से ई-रिक्शा पर लगाम लगाने के लिए योजनाएं तो बनाई जाती हैं जो ठंडे बस्ते में डाल दी जाती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अधिकांश ऑटो व ई-रिक्शा के कागज़ात सही नहीं है वहीं अधिकांश के पास लाइसेंस तक नहीं है।