ARTICLE AD BOX
बड़हरा/कोईलवर।भोजपुर।थाना क्षेत्र के फोरलेन सड़क राजापुर इंगलिश गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक चालक ने दो बाइक सवार युवक को रौदा जिसमे एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।जबकि इसके साथ बाइक पर बैठे ममेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक बाइक सवार युवक बिहटा थाना क्षेत्र के हलखोरिया चक गांव निवासी सुरेन्द्र राय के पुत्र 18 वर्षीय गोलू कुमार बताया जा रहा है। जबकि गंभीर रूप से जख्मी युवक ममेरा भाई मनेर थाना क्षेत्र के व्यापुर गांव निवासी मनोज राय के पुत्र निरहू कुमार बताया गया है।
जानकारी अनुसार दोनों युवक अपनी बहन के शादी का कार्ड सेमरा गांव मे अपने रिश्तेदार को देकर लौट रहे थे।जहां अनियंत्रित ट्रक चालक ने दोनो बाइक सवार युवक को रौद दिया।इस घटना के बाद परिजनो मे हाहाकार मचा हुआ है।तथा शादी विवाह के घर मे मातम पसरा हुआ है।पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज कराया जा रहा।पुलिस ने ट्क को कब्जे में ले कानूनी कार्यवाही शुरू कर दिया है।आपको बता दें की इस फोरलेन सड़क पर अनियंत्रित वाहनो के परिचालन से सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी हो गई है।