शिक्षकों के समस्याओं का समाधान ही पहली प्राथमिकता: डॉ राहुल राज।

1 day ago 60
ARTICLE AD BOX

सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के प्रमुख सह सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉ राहुल राज ने विगत दिनों बेतिया में शिक्षकों से संवाद कायम करने के उद्देश्य से कई प्रखंडों में स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालयों और मदरसों का दौरा किया तथा शिक्षकों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस विशेष बैठक का आयोजन बेतिया के माध्यमिक शिक्षक संघ के B.S.T.A के जिला सचिव रामेश्वर बाबु एवं मोतिहारी के B.S.T.A के अध्यक्ष नवलकिशोर बाबु के नेतृत्व में किया गया। जहां शिक्षकों ने बहुत गर्मजोशी से भावी प्रत्याशी डॉ राहुल राज का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रखंडों के शिक्षकों के साथ औपचारिक मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं पर विस्तारपूर्वक वार्ता की तथा शिक्षकों की समस्याओं को विशेष दृष्टिकोण से संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही उसके निष्पादन हेतु शिक्षा विभाग से वार्ता करने हेतु उन्हें आश्वस्त किया। प्रत्येक प्रखंड के शिक्षकों से अपनी टीम के साथ मिलकर उनकी जटिल समस्याओं को सुना तथा शीघ्र समाधान हेतु उन्हें आश्वस्त भी किया। उन्होंने स्थानीय स्तर और राज्यस्तर से पूरी होने वाली मांगों के लिए योजना बद्ध होकर काम करने का संकल्प लिया। साथ ही प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों के शोषण के विरुद्ध मजबूती से लड़ने का आश्वासन भी दिया। 

विद्यालय भ्रमण तथा बैठक के दौरान शिक्षकों की सामान्य शिकायत यह रही कि जीतने के बाद प्रतिनिधि कभी शिक्षकों की सुधि तक नहीं लेते। इन तथ्यों को सुनने के पश्चात डॉ राहुल राज ने कहा कि हम आप सभी के बीच से हैं, चाह कर भी आपसे अलग नहीं हो सकते तथा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान तथा पारस्परिक संबंध ही हमारी मूल थाती है-- यह मेरी कार्यशैली रही है। वे स्वयं +2 विद्यालय एवं फार्मेसी काॅलेज के निदेशक भी हैं जो शिक्षा एवं शिक्षकों की समस्या की गहरी समझ रखते हैं। डॉ राहुल राज के अटूट विश्वास और युवा नेतृत्व को देखकर सभी शिक्षकगण उत्साहित थे। इस दौरान सभी शिक्षकों द्वारा सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉ राहुल राज के पक्ष में पूर्ण विश्वास के साथ मतदान करने हेतु समर्थन की स्वीकृति दी गई। डॉ राहुल राज ने अपने अनोखे अंदाज में शिक्षकों से संवाद कायम करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि जहाँ भी हमारी आवश्यकता होगी, आपके एक आवाज पर हम सदैव आपके साथ खड़े मिलेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के शिक्षकों को जड़वत स्थिति से निजात मिलेगी और उनमें एक नई ऊर्जा का संचार होगा जो शिक्षा के क्षेत्र को एक नया आयाम देगा। शिक्षक संवाद कार्यक्रम में जिला, प्रमंडल और राज्य स्तरीय शिक्षक नेता डॉ राहुल राज के साथ सम्मिलित थें। डॉ राहुल राज के रूप में शिक्षकों में एक नई आशा की किरण दिख रही है।