ARTICLE AD BOX
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरक में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय भावना, सांस्कृतिक चेतना एवं सामाजिक मूल्यों को समर्पित एक भव्य एवं गरिमामय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्या श्रीमती रंजना झा के आगमन पर स्काउट्स एवं गाइड्स की स्वागत टोली द्वारा उनका परम्परागत रूप से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने उपस्थित जनसमूह को देशभक्ति की भावना से भर दिया। इसके पश्चात प्राथमिक कक्षा की छात्राओं ने संगीत शिक्षिका श्रीमती निधि मिश्रा के निर्देशन में मधुर देशभक्ति गीत की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। कक्षा 9 के छात्र प्रत्यूष शंकर ने प्रभावशाली हिंदी भाषण प्रस्तुत किया तथा माध्यमिक कक्षा के छात्रो ने शारीरिक शिक्षा शिक्षक अंशु कुमार के निर्देशन में मानव पिरामिड का प्रदर्शन करके दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी।
पहली कक्षा के नौनिहालों द्वारा देशभक्ति गीत पर समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद कक्षा नौवीं के छात्र रुद्र प्रताप गुप्ता ने अंग्रेज़ी भाषण प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया। कक्षा दो एवं तीन के छात्रों द्वारा समूह नृत्य, चौथी कक्षा की छात्रा अंशिका पांडेय द्वारा देशभक्ति कविता पाठ "भारत माता की जय कह कर सैनिक का अभिनंदन करिए" तथा घनाक्षरी छंद "बच्चे तो हजारों जन्म लेते प्रतिदिन , पर देश के जवानों जैसे वीर नहीं होते हैं " की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को साहित्यिक गरिमा प्रदान की।कक्षा चार के छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य-नाटिका ‘भ्रष्टाचार से आज़ादी, कालाबाज़ारी से आज़ादी, नशामुक्ति, स्त्री शिक्षा एवं आत्मनिर्भर भारत’ जैसे समसामयिक विषयों पर आधारित रही, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
कक्षा आठवीं की छात्राओं द्वारा “तू सारे जहाँ से प्यारी भारत की बेटी” गीत पर समूह नृत्य तथा कक्षा ग्यारवीं की छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आधारित प्रस्तुति (सैनिक, डॉक्टर, वकील, महिला क्रिकेटर, मिस यूनिवर्स, इंजीनियर, राजनेत्री एवं शिक्षिका की भूमिकाओं में) विशेष आकर्षण का केंद्र रही। कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ऊर्जा पूर्ण ‘वंदे मातरम्’ समूह नृत्य ने वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। इसके पश्चात प्राचार्या श्रीमती रंजना झा द्वारा वर्ष भर आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया।
इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में निशा सिंह, निधि मिश्रा, राहुल कान्त पाण्डेय, अंशु कुमार व जिम्मी चौधरी का विशेष योगदान रहा। विभिन्न प्रतियोगितओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कक्षाओं के कक्षाध्यापकों को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें आठवीं अ , आठवीं ब , नौवीं अ तथा नौवीं ब के कक्षाध्यापक क्रमशः राहुल कान्त पाण्डेय, प्रवीन रंजन ,राहुल कुमार व हेमंत कुमार रहे। सत्र 2024–25 में रचनात्मक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में मशरक के चरिहारा निवासी धर्मेंद्र कुमार के पुत्र श्रेयांश एवं शिवम कुमार, शालिनी सिंह एवं ऋषभ राज को पुरस्कृत किया गया।
प्राचार्या महोदया ने सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि प्राचार्या श्रीमती रंजना झा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, अनुशासन एवं देशभक्ति मूल्यों पर बल दिया।उन्होंने नौनिहालों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के नौनिहाल ही कल विकसित भारत के आधार होंगे। विद्यालय के शिक्षक रजत कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन तथा मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।












.jpg)








English (US)