ARTICLE AD BOX
कोइलवर।भोजपुर।बड़हरा थाना क्षेत्र के बिंदगांवा पुल के समीप से पुलिस ने कमालुचक बालू खनन दोहरे ह*त्या*कांड मे एक देशी कट्टा के साथ एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार बालू माफिया बदमाश छपरा जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र के कुतुबपुर चकिया निवासी पुलिस राय के पुत्र सरोज राय बताया गया है।बताते चलें कि इसी महीने मे कोइलवर सोन नदी दियरा इलाके में कमालुचक अवैध बालु खनन घाट पर कब्जे को लेकर दो गुटों जिसमे सत्येन्द्र पांडेय गैंग व गुड्डू राय गैंग के बीच भीषण जमकर गो*ली*बारी हुई थी।जिसमे दो लोगों की मौ*त व एक बालु धंधेबाज ज*ख्मी हो गया था।इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों गुटों के दर्जनो बदमाश पर एफआईआर दर्ज कराया था। इसी कांड संलिप्त मे कुछ दिनों पहले पुलिस ने पांच कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।बाकी और बदमाश फरार चल रहे थे।जहां पुलिस ने गुप्त सूचना मिलते ही देशी क*ट्टा के साथ एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश बिंदगांवा पुल के समीप छुपा हुआ था।पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर पुछताछ ह*थि*या*र के बरामदगी के लिए किया तो गिरफ्तार बदमाश सोन नदी के गदहिया अवैध बालु खनन गड्ढा में देशी क*ट्टा छुपा कर रखा था।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच देशी क*ट्टा बरामद किया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश बालू खनन मे एक गुट के लिए काम करता था। जो दियरा बालू खनन व गो*ली*बा*री में संलिप्त था। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर अन्य थाना मे भी इसका अपराधीक इतिहास पता किया जिसमे अलग अलग थाना मे ह*त्या,लू*ट,रंगदारी डोरीगंज थाना मे एक तथा दो कोइलवर थाना मे नामजद एफआईआर दर्ज था।छापेमारी मे डीएसपी 2 रंजीत कुमार सिंह,इंस्पेक्टर, कोईलवर थाना प्रभारी नरोतम चंद्र, बड़हरा थाना प्रभारी संजय कुमार ,डोरीगंज थाना अध्यक्ष सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।