एसएसपी सारण ने निर्माणाधीन पालना घर का किया औचक निरीक्षण।

1 day ago 65
ARTICLE AD BOX

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पुलिस केंद्र, सारण में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी के दौरान उनके नवजात शिशुओं की देखभाल हेतु निर्माणाधीन पालना घर का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्माण कार्य की प्रगति, उपलब्ध सुविधाओं एवं गुणवत्ता का जायज़ा लिया गया तथा संबंधित पदाधिकारी को कार्य में आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।

वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि पुलिस कर्मियों के कल्याण एवं उनके परिवारों की सुविधा के प्रति सारण पुलिस सदैव प्रतिबद्ध है। पालना घर की यह पहल ड्यूटी के दौरान महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों को अपने नवजात शिशुओं की समुचित देखभाल की सुविधा प्रदान करेगी, जिससे वे मानसिक रूप से निश्चिंत होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।