सोनपुर में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जेपी सेनानियों को किया सम्मानित।

4 months ago 67
ARTICLE AD BOX

- हाथ में काला पट्टी बांधकर कार्यकर्ताओं ने मनाया काला दिवस।

सोनपुर । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल सोनपुर के कार्यकर्ताओं के साथ नमामिगंगे घाट (पुल घाट ) सोनपुर मे निवर्तमान नगर मण्डल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह (बब्लु ) के नेतृत्व मे बुधवार को बैठक किया गया । नगर भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा लोकनायक जयप्रकाश नारायण  के तैलिय चित्र पर पुष्पाजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन कर उनके व्यक्तित्व व कृतत्व पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं ने सोनपुर के जेपी सेनानियों  को नगर भाजपा द्वारा कुल 7 जेपी सेनानियों को अंगवस्त्र  देकर सम्मानित किया।सम्मानित होने वाले जेपी सेनानी मे रामशंकर सिंह, चंदेश्वर भारती प्रखंड अध्यक्ष जदयू,मान्धाता सिंह, चिंता सिंह, प्रभुनाथ सिंह, विश्वनाथ सिंह, धर्मनाथ शर्मा के साथ सभी जेपी सेनानियों ने आपातकाल के बीती बात को सभी कार्यकर्त्ता को बिस्तार से जनकारी देते हुए बताया देश में  जबरन नशबंदी कराया गया ।1 लाख से अधिक लोग बिना मुक़दमे के मीसा(misA) एवं अन्य कानूनों के तहत जेल भेजे गए, अनुच्छेद 359 के तहत मौलिक अधिकारों का निलंबन, लोगो को अपने अधिकार रक्षा हेतु न्यायालय जाने पर प्रतिबन्ध, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, सभा एवं आंदोलन की स्वतंत्रता पर रोक लगाई गई थी। जेपी सेनानियों के बातों को सुनकर मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा नेता हेमनारायण सिंह ने सभी जेपी सेनानियों के किये कार्य को सराहा एवं कहा की हमलोगो को जेपी के बताये मार्ग पर चलना चाहिए | लालु प्रसाद अपने आपको जेपी के शिष्य कहने वाले अभी कांग्रेस के गोद मे खेल रहे है, जनता ऐसे नेता को 2025 के बिधानसभा के चुनाव मे सबक सिखायगी | सिवान जिला भाजपा प्रभारी लालबाबु कुशवाहा ने आपातकाल मे कांग्रेस द्वारा जनता पर किये गए अत्याचार को  काला दिवस बताया और कहा कि इतिहास में एक ऐसा काला अध्याय लिखा दिया गया था जिसका आभास शायद ही किसी को रहा होगा। इंदिरा गांधी के सबसे बड़े सलाहकार संजय गांधी के गलत निर्णय के कारण देशभर में लोगों को जबरदस्ती पकड़कर नसबंदी कार्यक्रम को चलाया गया, जिसमें हजारों लोगों की जान चली गयी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के द्वारा किए गए अत्याचार को जनता उसी का परिणाम दे रही है। 

मुकेश कुमार सिंह ने बैठक में उपस्थित लोगों को कहा कि 25  जून 1975 के मध्यरात्रि में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ओर से आपातकाल लागू किया गया था । इस सन्दर्भ मे पार्टी आज पुरे देश मे काला दिवस मना रही है। लोकतंत्र की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोकतंत्र सेनानियों को स्मरण कर उन्हें सभी लोगो ने नमन किया और अपने --अपने बाजु पर काला पट्टी बांध कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने काला दिवस मनाया। संजीव कुमार सिंह ने कहा कि मुगलों के शासन में धार्मिक आधार पर लोगों को प्रताड़ित किया गया तो अंग्रेजों के शासन में शोषण के जरिए जनता प्रताड़ित होती रही। देश अंग्रेजी शासन से मुक्त हुआ तो यह उम्मीद जगी कि भारत अब प्रताड़ना के दंश से मुक्त हुआ। लेकिन आजादी के लगभग तीन दशक से पहले जनता को ऐसी प्रताड़ना झेलनी पड़ी, जो पराकाष्ठा थी। जिसे लोग आज भी सुनते हैं तो उस दिन को काला दिवस मानते हैं । 

इस मौके पर  सुनील दुबे, संजीव कुमार सिंह, धनंजय सिंह महेश कुमार, राजेश कुमार राज, राजेश सिंह सोलंकी,सत्येंद्र नारायण सिंह ,विक्रम कुमार, राजु कुमार, सुरेन्द्र कुशवाहा, अरुण कुमार सिंह, अनिल सक्सेना, अशोक कुमार सिंह, दीनानाथ सिंह, कृष्णन्दन दास, दुर्गा दास, सूर्याप्रकाश सिंह (मुन्ना ),मिर्त्युजय तिवारी सहित अन्य कार्यकर्त्ता शामिल हुए |