सारण लोक सभा क्षेत्र के लिए इवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन संपन्न।

6 months ago 113
ARTICLE AD BOX

- समान्य प्रेक्षक और प्रत्याशियों/राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया आयोजन।

      छपरा,सारण 8 मई, 2024 लोक सभा आम चुनाव को लेकर मंगलवार को जिला सूचना विज्ञान कार्यालय में सारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए इवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर समान्य प्रेक्षक श्री गुरप्रीत सिंह बत्रा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री अमन समीर, आरओ सह एडीएम श्री एसएस पांडेय, डीडीसी श्रीमती प्रियंका रानी, नगर आयुक्त श्री सुमित कुमार, सोनपुर एसडीएम श्री कुमार निशांत विवेक, सदर एसडीएम श्री संजय कुमार राय, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल, डीएमडब्लूओ श्री रवि प्रकाश, डीसीओ श्री हरिशंकर कुमार, डीपीआरओ श्री रविन्द्र कुमार, डीआईओ श्री तारणी कुमार समेत निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।

     प्रेक्षक श्री सिंह ने अभ्यर्थियों और प्रतिनिधियों से सफल और शांतिपूर्ण मतदान आयोजन में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी छोटी-बड़ी बात से आरओ को अवगत कराएं। प्रशासन बिल्कुल निष्पक्षता से कार्य के प्रति कृतसंकल्पित है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री समीर ने रैंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाते हुए बताया कि रैंडमाइजेशन ऐसी प्रक्रिया है जिससे इवीएम के मामले में पारदर्शिता सुनिश्चित होती है। प्रथम रेंडमाइजेशन में इवीएम को विधान सभा वार एलाॅट किया गया था। वहीं दूसरे रैंडमाइजेशन से मशीनों को बूथ वार चिन्हित किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में कोई मानवीय या मैनुअल कार्य नहीं होता। इसमें किसी को जानकारी नहीं होती कि कौन सी मशीन किस  किस बूथ पर जाएगी और न ही इसके द्वारा निर्मित सूची से छेड़ छाड़ की जा सकती है। 

   प्रथम रैंडमाइजेशन के बाद मशीनों को पृथक और स्कैन कर संबंधित विधान सभा के डिस्पैच सेंटर पर भेज दिया गया है। अब उनको बूथवार चिन्हित कर कमिशनिंग का कार्य किया जाएगा। चुनाव आयोग इवीएम की पारदर्शिता को लेकर अति संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि इवीएम के प्रत्येक मूवमेंट की सूचना सभी राजनीतिक दलों को दी जाती है। उनकी उपस्थिति में ही सारे कार्य किए जाते हैं ताकि पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही उनके साथ सभी सूचियां साझा की जाती हैं। मशीनों के कमिशनिंग या वोटिंग के समय खराब होने वाली मशीनों का विवरण भी तत्काल आप से शेयर किया जाएगा। सभी प्रत्याशियों से भी उम्मीद है कि प्रत्येक डिस्पैच सेंटर पर स्वयं या अपने प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थिति सुनिश्चित कर कार्यों का अवलोकन करेंगे। 

   सामान्य प्रेक्षक के आदेश पर चुनाव आयोग के ईएमएस सिस्टम पर रैंडमाइजेशन प्रारम्भ किया गया। मढ़ौरा के 293 बूथ के लिए 368 बीयू, 369 सीयू और 400 वीवीपैट आवंटित किया गया। जबकि छपरा के 331 बूथ के लिए 415 बीयू, 416 सीयू और 450 वीवीपैट, गरखा के 305 बूथ के लिए 383 बीयू, 384 सीयू और 416 वीवीपैट, अमनौर के 275 बूथ के लिए 347 बीयू, 348 सीयू और 376 वीवीपैट, परसा के 280 बूथ के लिए 353 बीयू, 368 सीयू और 399 वीवीपैट तथा सोनपुर के 292 बूथ के लिए 367 बीयू, 368 सीयू और 399 वीवीपैट अलॉट किए गए। रैंडमाइज्ड मशीनों की सूची के प्रत्येक पृष्ठ पर ऑब्जर्वर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, आरओ, इवीएम के वरीय प्रभारी के साथ ही सभी प्रत्याशियों या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए। डीएम ने बताया कि हस्ताक्षरित प्रति जिला और आयोग के वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी जाएगी। जिसे कोई भी देख सकेगा। वहीं उन्होंने सभी प्रत्याशियों को रैंडमाइज्ड मशीनों की सूची और बूथ लिस्ट की हार्ड कॉपी उपलब्ध कराने का निदेश दिया।