सारण के 20 सूत्री सह प्रभारी मंत्री,MLC व जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण को ज्ञापन सौंपे।

19 hours ago 98
ARTICLE AD BOX

सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के ज़िलाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव और प्रधान सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह ने ज़िला शिक्षा पदाधिकारी सारण के ख़िलाफ़ अध्यक्ष,सारण जिला के 20 सूत्री सह प्रभारी मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह ,सारण स्नातक MLC डॉ वीरेंद्र नारायण यादव,शिक्षक MLC अफ़ाक अहमद,जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण को ज्ञापन सौंपे 

20तारीख तक शिक्षकों की मांगे नहीं मानी गई तो 22 मई को ज़िला शिक्षा पदाधिकारी,सारण के ख़िलाफ़ एक दिवसीय विशाल धरना होगा ।

सारण ज़िला प्राथमिक शिक्षक संघ ने,जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण को कई बार शिक्षकों की समस्याओं के तरफ़ ध्यान आकृष्ट कराने के लिए लिखित पत्राचार किया लेकिन इन्होंने अपने स्तर से कोई समाधान नहीं निकाला 

       इनके कार्यालय में कार्यरत भ्रष्ट लिपिक पर कई बार संगीन आरोप लगाए गए,फिर भी  कोई कार्रवाई नहीं की,जिसके कारण शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं उत्पन्न हो गई है ।

हमारी कमेटी ने निर्णय लिया है कि यदि 20 .05.2025 तक शिक्षकों की निम्नांकित समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं तो इनके खिलाफ दिनांक 22.05.2025 को एकदिवसीय विशाल धरना दिया जाएगा ।

निम्नांकित समस्याएं 

1. सैकड़ो विशिष्ट 1 शिक्षकों का  HRMS नहीं होने के कारण वेतन पिछले पाँच महीनों से नहीं मिल रहा है ।

2. EPFO अंशदान की राशि शिक्षकों के UAN खाते में जमा नहीं होने के कारण ,राशि की निकासी शिक्षक नहीं कर पा रहे है ।

3. ⁠स्नातक ग्रेड में पदस्थापित नियमित शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति दी जाय ।

4. ⁠राघवेन्द्र शर्मा केस में1994,1999,2003 तक नियुक्त शिक्षकों को शामिल कर सूची प्रकाशित किया जाए ।

5.नगर आवास भाता 8 किलोमिटर परिधि अंतर्गत आनेवाले सभी विद्यालयों के सभी शिक्षकों को दिया जाए ।

6.अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए आपके स्तर से कोई पहल नहीं की जा रही है, सैकड़ों मृत शिक्षकों के आश्रित भुखमरी के कगार पे है ।

7 सैकड़ो शिक्षकों का DA बकाया, HRA बकाया,मेडिकल,MACP और अनान्य प्रकार का बकाया महीनों से लंबित है ।

8. 34540 के तहत नियुक्त सहायक शिक्षकों को स्नातक में प्रोन्नति दी जाए ।

साथ 

9.  MACP से वंचित शिक्षकों की सूची प्रकाशित की जाए ।

विश्वासभाजन

अरविंद कुमार यादव ,जिलाध्यक्ष  सुरेंद्र कुमार सिंह,प्रधान सचिव 

सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ 

दिनांक 15.05.2025