नौकरी की गारंटी और सम्मानित भविष्य व सपने पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की ज़रूरत: डॉ अंजू सिंह।

3 months ago 377
ARTICLE AD BOX

- पटना में 30 एवं 31 अगस्त को आयोजित छठा राज्य स्तरीय योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में सारण की बेटियों ने लहराया परचम।

- अस्मिता कुमारी, सीमा और अंजली शाही ने अलग अलग उम्र में खेले गए प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन: अध्यक्ष।

छपरा, 02 सितंबर।“मेडल लाओ, नौकरी पाओ और जिला सहित राज्य व देश का नाम रौशन करो” – यह संदेश आज के दौर में खिलाड़ियों को नई दिशा देने का कार्य कर रहा है। खेल जगत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन अक्सर बेहतर मंच और प्रोत्साहन न मिलने से खिलाड़ी हतोत्साहित हो जाते हैं। सरकार एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा अब खिलाड़ियों को यह आश्वासन दिया जा रहा है कि यदि राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर जिले और राज्य का मान बढ़ाते हैं तो उन्हें न सिर्फ सम्मान मिलेगा बल्कि स्थायी नौकरी का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। उक्त बातें सारण जिला योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन की संरक्षिका डॉ अंजू सिंह ने शहर के भागवत विद्यापीठ के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कही। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवा और युवतियां जो संसाधनों की कमी के बावजूद खेलों में आगे बढ़ना चाहते हैं, अब और अधिक जोश के साथ मैदान में उतरेंगे। नौकरी की गारंटी और सम्मानित भविष्य का सपना उन्हें कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करेगा। इससे न सिर्फ व्यक्तिगत जीवन संवरता है बल्कि जिला, राज्य और अंततः देश का नाम भी खेल जगत में चमकता है।

सचिव चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि योगा जैसे महत्वपूर्ण खेल में पूरी तरह से पारंगत होने के लिए रेफरी का होना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सह भागवत विद्यापीठ के शारीरिक शिक्षक तरुण कुमार सिंह ने राज्य स्तरीय परीक्षा पास कर जिले का नाम रौशन किया है। वहीं पटना में 30 से 31 अगस्त तक बिहार योग एसोसिएशन द्वारा आयोजित 12 वीं राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में सारण की बेटियों में 25 से 30 आयु वर्ग की अस्मिता कुमारी ने चौथा स्थान लाई है, वहीं 21 से 25 आयु वर्ग में सीमा कुमारी ने दूसरा स्थान लाई है। इसी तरह 16 से 18 आयु वर्ग की अंजली शाही ने राज्य में पहला स्थान लाकर ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का नाम रौशन की है। 

जबकि अमनौर के अपहर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों की जूली शाही और डॉली कुमारी ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वहीं 22 से 24 अगस्त तक बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन (BYSA) द्वारा आयोजित 6वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भागवत विद्यापीठ की आंचल कुमारी, मुस्कान, आग्नया, अदिति, खुशी और अर्चना ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल और जिले का नाम रौशन की है। इन सभी प्रतिभागियों को एसोसिएशन की संरक्षिका डॉ अंजू सिंह, अध्यक्ष पारसनाथ श्रीवास्तव और भागवत विद्यापीठ के उपप्राचार्य जय प्रकाश सहित कई अन्य के द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। जबकि संरक्षिका द्वारा सभी प्रतिभागियों को मुंह मीठा कर राष्ट्रीय स्तर पर योगाभ्यास के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की गई। 

सारण जिला योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सह अधिवक्ता पारसनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा पटना में 22 से 24 और 30 एवं 31 अगस्त तक आयोजित राज्य स्तरीय योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में सारण की बेटियों ने जिले की प्रतिनिधित्व ही नहीं किया बल्कि गोल्ड और सिल्वर लाकर परचम लहरा दिया है। युवतियों के लिए यह पहल एक सुनहरा अवसर है, जो खेलों के प्रति उनकी गंभीरता बढ़ाएगी और भारत को खेल महाशक्ति बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। वर्तमान समय के युवाओं और युवतियों के लिए यह पहल एक सुनहरा अवसर लेकर आया है, जो खेलों के प्रति उनकी गंभीरता बढ़ाएगी और भारत को खेल महाशक्ति बनाने में मदद करेगी। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सह अधिवक्ता पारसनाथ श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सह पत्रकार धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, सचिव चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव सह उक्त विद्यालय के शारीरिक शिक्षक तरुण कुमार सिंह, भागवत विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र सिंह, उप प्राचार्य जय प्रकाश, बी एन उपाध्याय, प्रकाश सिंह, कबड्डी रेफरी हिमांशु कुमार सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।