राजद की ओर से जलसा पैलेस, छपरा में हुआ "सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम"का आयोजन।

2 days ago 67
ARTICLE AD BOX

आगामी विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आहूत "सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम" का आयोजन जलसा पैलेस,साढ़ा रोड, छपरा में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता देव कुमार महतो एवं संचालन मो०सागर के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिवान के माननीय राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी थे। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि माननीय विधायक अवध बिहारी चौधरी को वीरेंद्र साह मुखिया ने माल्यार्पण कर एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत और अभिनंदन किया।

 इस कार्यक्रम का उद्देश्य राजद संगठन को पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक मजबूत करने, अपने समर्थक लोगों को एकजुट करने, समाज में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने एवं पिछड़े , अति पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक  समाज के लोगों को समाज के मुख्य धारा में लाने हेतु तथा उन्हें न्याय दिलाने हेतु राष्ट्रीय जनता दल के कार्यक्रमों के बारे में बताना था।

 इस कार्यक्रम में अवध बिहारी चौधरी, पूर्व अध्यक्ष बिहार विधानसभा, राजेंद्र राम, पूर्व विधायक, शिवेंद्र कुमार तांती प्रदेश महासचिव युवा राजद, फराज़ फा़तमी पूर्व विधायक, रामलाल, विद्यासागर विद्यार्थी, कन्हैया कुमार,अरुण कुमार गुप्ता शिक्षक, मुन्ना जी, संध्या राय, चंद्रावती देवी, देवेंद्र राम, राधे कृष्णा यादव, सुनील कुमार राय, सोनू राय ,हरेलाल, मोहम्मद जिलानी, प्रो० दिनेश पाल,बलराम यादव, सुनील राय, राजेंद्र राम, ,सागर नौसेरवान, देव कुमार महतो, रंजीत यादव, सुरेंद्र राय, चंद्रावती देवी संध्या देवी आदि ने अपने-अपने विचार रखें। 

अपने उद्बोधन में वीरेंद्र कुमार साह मुखिया ने कहा कि सामाजिक न्याय के पुरोधा बाबा भीमराव अंबेडकर, जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर जी की लड़ाई को वास्तव में अगर कोई आगे बढ़ा रहा है तो वह हैं हमारे माननीय राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं युवा हृदय सम्राट तेजस्वी यादव। आज अगर लालू यादव नहीं होते तो गरीबों को उनका हक दिलाना, पिछड़े -अति पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाना, दलितों को सम्मान पूर्वक जीवन जीने का मार्ग दिखाना अत्यंत कठिन हो जाता। इसलिए इस बार छपरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से राजद का विधायक बनाना अत्यंत आवश्यक है। तभी सारण के पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों को न्याय मिल सकेगा। 

मुख्य अतिथि सिवान के माननीय विधायक एवं बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष, अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि सामाजिक न्याय व सामाजिक सौहार्द की भावना आम मतदाताओं में पैदा करने हेतु, लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव ने पूरे बिहार में 5 मई से सामाजिक न्याय परिचर्चा का कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। ताकि बिहार की गद्दी से सामंती लोगों की गोद में बैठकर सरकार चलाने वाले को हटाकर शोषितों, पीड़ितों एवं वंचितों की सरकार यानी राजद की सरकार बन सके।

अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि मंडल और कमंडल की लड़ाई में अगर लालू यादव लालकृष्ण आडवाणी के सांप्रदायिक रथ को नहीं रोकते तो आज सामाजिक न्याय की लड़ाई समाप्त हो जाती और सामंती लोगों का अन्याय समाज में बढ़ता चला जाता। इसीलिए अगर युवाओं को रोजगार, किसानों को उचित दर पर खाद, महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर, महिला पेंशन , वृद्धावस्था पेंशन आदि का लाभ चाहिए तो इस बार लालू जी-- तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करें और अपना एक-एक वोट लालटेन छाप पर दें। 

अपने विचारों को व्यक्त करते हुए सुनील कुमार राय ने कहा कि 2025 के विधानसभा का चुनाव सामाजिक न्याय एवं सांप्रदायिकता के बीच है। इस बार नीतीश एवं भाजपा के पाखंडी सरकार को उखाड़ फेंकना है। छपरा विधानसभा में राजद का विधायक बनाना है और लालटेन छाप के बटन को दबाना है।

मौके पर डॉ प्रीतम यादव, बृज बिहारी साह, विष्णु देव साह, कन्हैया कुमार गुप्ता, राजेश कुमार बम, रामनारायण साह, राजकुमार गुप्ता,अनिल राय, मुकुंद राय, पप्पू सिंह, अमरजीत राय, दीपक पटेल, मोहम्मद फिरोज, संतोष मांझी, मनोज महतो, उपेंद्र चौधरी, मनोरमा देवी, सुषमा देवी, कौशल्या देवी, संगीता देवी, झमनी देवी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे। धन्यबाद ज्ञापन वीरेंद्र साह मुखिया ने किया।