महावीर चौक पर पाकिस्तान का झंडा सड़क पर बनाकर जताया विरोध ,किया पुतला दहन।

1 week ago 64
ARTICLE AD BOX

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।दूसरी तरफ इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने से पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। पाकिस्तान के खिलाफ अपना आक्रोश जताते हुए युवाओं ने मशरक के महावीर चौक पर सड़क के बीचों-बीच पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखकर और पाकिस्तान का झंडा बनाकर अपना आक्रोश जताया। सड़कों पर चलने वाले लोग पाकिस्तान के झंडा को पांव तले रौंदते हुएं अपनी नाराजगी जतायी। वहीं इस्लामिक आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया। मौके पर राकेश महंथ,रंजन सिंह,,गौतम ओझा समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।इस दौरान "हिंदुस्तान जिंदाबाद", "पाकिस्तान मुर्दाबाद" और "आतंकवाद का नाश हो" जैसे जोरदार नारे गूंजते रहे। सभी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। सभी नेताओं ने कहा कि देश में बढ़ रही आतंकी घटनाएं सहन नहीं की जाएंगी। पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, जिसका मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी है। उन्होंने सरकार से मांग की कि आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही सुरक्षा बलों को और मजबूत करने के लिए कदम उठाए जाएं।