मशरक नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड की बैठक में योजनाएं चयनित

1 week ago 63
ARTICLE AD BOX

मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर के ई किसान भवन में नगर पंचायत के कार्यालय परिसर में शनिवार को सामान्य बोर्ड की विशेष बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन सोहन महंतों ने किया वहीं मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी मो शहनवाज रजा और नाजिर रणधीर कुमार मौजूद रहें। कार्यपालक पदाधिकारी मो शहनवाज रजा ने सामान्य बोर्ड की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी वार्ड पार्षद अपने अपने वार्ड में चल रहे विकास कार्यों पर विशेष ध्यान रखें। किसी भी योजना में अनियमितता पर कार्यालय को या उन्हें सूचना दें। वहीं चेयरमैन सोहन महंतों ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में विकास की योजनाओं में तेजी लाई जाएंगी। सभी वार्डों में समुचित विकास के लिए योजनाएं चलाई जा रही है। भीषण गर्मी को देखते हुए चौंक चौराहे पर प्याऊ की व्यवस्था की गयी हैं। सभी वार्ड के चौंक पर‌ डस्टबिन रखी गई है। वहीं सफाई कर्मी के द्वारा समुचित सफाई व्यवस्था चलाई जा रही है। वहीं बैठक में बाजार क्षेत्र में दो जगहो पर सार्वजनिक शौचालय, स्टेशन रोड स्थित ब्रजनंदन लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार, मार्केट में स्टेशन फीडर रोड का चौड़ीकरण, जगह-जगह यात्री शेड और बस स्टैंड निर्माण कार्य को कार्य योजना में शामिल किया गया। मौके पर वार्ड पार्षद राजेश तिवारी,बंटी राय,सूरज राम,नैमुद्दीन, सिकंदर महंतों, दिनेश कुमार ,अवधेश सिंह समेत अन्य मौजूद रहें। बैठक में पूर्व के किए गए कार्यों की भी समीक्षा की गयी।