भोजपुर एसपी के निर्देश पर कृष्णागढ़ के नए थानाध्यक्ष बनाऐ गए सुशांत कुमार मंडल।

6 days ago 199
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर।भोजपुर एसपी मिस्टर राज के निर्देश पर कृष्णागढ़ के नए थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल को बनाया गया है।इन्हे नया थानाध्यक्ष के रूप में योगदान हो जाने से क्षेत्र की जनता में अपराध और सुरक्षा की अपेक्षाएं बढ़ गई है।लोगों ने विश्वास जताया है कि नए थानाध्यक्ष क्षेत्र में अपराध, बालू माफिया,शराब माफिया अपराधियो व अवैध कारोबारियो पर लगाम लगाने में खड़े उतरेंगे। क्षेत्र की जनता अमन और चैन से रह सकेगी और अपराधियों में कानून के प्रति भय ब्याप्त रहेगा। कृष्णागढ़ में सबसे चुनौती पूर्ण कार्य शराब माफियाओं पर लगाम लगाना हैं। ताकि पड़ोसी उतर प्रदेश राज्य के बलियां की ओर से गंगा नदी के रास्ते शराब की तस्करी जैसे मामले न आएं।