भाजपा के 400 से पार सीट आने को सुन विरोधियों को चक्कर आने लग रहा है : योगी

8 months ago 292
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर।प्रखंड अंतर्गत सेमरिया पड़रिया खेल मैदान पर विजय संकल्प चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 400 से अधिक सीट मिलने की खबर को सुन विरोधियों को चक्कर आने लगा है। कांग्रेस राजद व उनके सहयोगी दल आरा लोकसभा के चुनाव में एक नक्सली को टिकट दे यहा अशांति और अराजकता फैलाना चाहती है। इनके चुनाव जीतने से इस क्षेत्र की बहु बेटियां और व्यपारी कभी सुरक्षित नहीं रह सकते। उन्होंने भोजपुरी भाषा में आप लोगन के प्रणाम बोलते हुए कहा की बीते वर्ष 2014 के पहले के भारत की सीमाएं सुरक्षित नहीं थी ।बहुत लोग गरीबी से पीड़ित थे । वर्ष 2014 के बाद के भारत की सीमाएं सुरक्षित है । आतंकवाद और नक्सलवाद पूरी तरह से समाप्त हो गई है । गरीबी बहुत हद तक कम हुई है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे भारत के हर क्षेत्र में विकास हुआ है । उन्होंने कहा की अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण होने से भारत में एक नए ऊर्जा का संचार हुआ है ।काश्मीर में धारा 370 समाप्त होने से आतंकवाद का खात्मा हुआ है । भारत के चारो तरफ ट्रिपल आईटी , एनआईटी ,मेडिकल कॉलेज  का निर्माण होने के साथ कई सड़के सिक्स लेन ,फोरलेन व एक्सप्रेसवे बनी है ।उन्होंने आरण्य देवी व बाबू बीर कुंवर सिंह को कोटि कोटि नमन करते हुए कहा की राम भक्त ही दिल्ली के सिंहासन पर राज्य करेगा । वर्ष 2024 में राम मंदिर के निर्माण होने से हमारी पीढ़ी को काफी सौभाग्य प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को काफी सम्मान प्राप्त हुआ है ।आज पटाखे भी छूटते है तो पाकिस्तान सफाई देता है की यह मेरा काम नहीं है ।प्रधानमंत्री के नेतृत्व के 7 करोड़ लोग को निःशुल्क इलाज की सुविधा,15 करोड़ लोगो को सामान्य लोगो को एकाउंट खोला गया । 6 करोड़ किसानों को सम्मान निधि योजना के तहत अनुदान दिया गया। 12 करोड़ लोगो को उज्ज्वल योजना का लाभ एवं चार करोड़ से अधिक लोगो को आवास योजना का लाभ दिया गया है ।कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में कहा है कि पर्सनल कानून लागू करेंगे । जिससे घर की बेटियां पढ़ने व बहुओं को बाजार नही जाने दिया जाएगा ।  कांग्रेस भारत की जनता पर बरसत टैक्स लगा आपकी पुस्तैनी संपति को बांट बांग्लादेश आदि जगहों से आए रोहंगियो बांटना चाहती है। कांग्रेस और इसके सहयोगी दल हिंदुओ का आरक्षण समाप्त कर मुसलमानों को आरक्षण देने की चक्कर के पड़ी हुई है ।जो कभी नही हो सकता । उन्होंने इसके लिए सभी जनता को एकजुट होकर ऊर्जा मंत्री सह वर्तमान भाजपा के लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी आरके सिंह को अपना बहुमूल्य वोट देकर ज्यादा से ज्यादा मत से जिताने का अपील किया । इस सभा को संबोधित करते हुए आरके सिंह ने कहा की आजादी के बाद मेरे कार्यकाल में आरा लोकसभा में उससे दोगुना विकास हुआ है । सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद सह भाजपा के वरीय नेत्री मीना सिंह ने कहा की विपक्ष खून खराबा पर पूरा विश्वास करता है ।  पूर्व मंत्री सह विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री के विकास की चर्चा करते हुए लोगो को भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मत देने का लोगो से आग्रह किया । इस सभा को पूर्व कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व राज्य सभा सांसद आरके सिन्हा, जदयू के वरीय नेता छोटू सिंह,पूर्व विधायक संजय टाइगर आदि वरीय नेताओं ने संबोधित करते हुए राजद सरकार के दौरान गुंडा राज्य को याद दिलाते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में लोगो से  मत देने का अपील किया । इस सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुर्गा राज व मंच संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा पटेल ने किया । इस अवसर पर भाजपा के पूर्व विधायक मुनि देवी ,पूर्व एमएलसी हुलास पाण्डेय, जदयू के वरीय नेता भाई बरमेश्वर के साथ भाजपा व जदयू के वरीय प्रदेश व जिला के नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया ।