ARTICLE AD BOX
डॉ कुमार आशीष, भा०पु०से०, पुलिस अधीक्षक, सारण के नेतृत्व एवं निर्देशन में सारण जिला पुलिस द्वारा दिनांक-27.02.25 को समय शाम 05:00 बजे बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के अवसर पर एक शाम पुलिस के नाम सह पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन प्रेक्षागृह, सारण में किया गया।
इस कार्यक्रम में पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र, छपरा, माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला पदाधिकारी, सारण, पुलिस अधीक्षक, सारण, एवं अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी भी शामिल हुए। इसा कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन से हुई। इसके अंतर्गत जिले के सभी अनुमंडल से विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित छात्र-छात्राओं, पुलिस सहयोगियों, गणमान्य नागरिकों, मीडिया के प्रतिनिधियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के शरूआत में श्री मति बसंती टुड्डु, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय-सह-यातायात) के द्वारा अपने स्वागत संबोधन में सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया गया तथा पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने की जरूरत पर जोर देते हुए पुलिस को संवेदी पुलिस-सशक्त समाज की अवधारणा पर कार्य करने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया। साथ ही बेहतर पुलिसिंग के लिए निष्पक्ष, पारदर्शी एवं centralized policing की आवश्यकता बताई गई।
इस दौरान खेलो बिहार पुलिस के साथ कार्यक्रम के तहत पुलिस एकादश एवं मीडिया एकादश के बीच राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में खेले गये क्रिकेट मैच के प्लेयर ऑफ द मैच सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष को पुलिस उप-महानिरीक्षक महोदय द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया है।
अंत में श्री अमन, पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष साईबर थाना के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।