ARTICLE AD BOX
छपरा।अमनौर प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में कार्यक्रम कार्यान्यवन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने की। इस बैठक में छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने विशेष रूप से भाग लिया और प्रखंड के विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों से क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
- सांसद ने किया स्वागत
अधिकारियों ने सांसद को बुके देकर स्वागत किया। सांसद ने अपने हाथों नवनियुक्त अध्यक्ष उपाध्यक्ष को बुके देकर सम्मानित किया। पहली बैठक होने के कारण सभी सदस्यों के साथ अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।
- विकास योजनाओं की समीक्षा
सांसद ने प्रखंड के विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों से क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति व विकास कार्य की समीक्षा की। सांसद ने अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति, लाभार्थियों की संख्या और निर्धारित लक्ष्यों को लेकर सवाल-जवाब किए।
- सांसद ने दिए सख्त निर्देश
सांसद ने अधिकारियों को जमीनी स्तर पर योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के सख्त निर्देश दिए और कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और ग्रामीण विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों में चल रही योजनाओं की बारीकी से समीक्षा की।
- महिला को जमीन का पर्चा और आवास देने का निर्देश
सांसद ने अमनौर हरनारायण पंचायत के पूजा देवी एक महिला को पांच डिसमिल जमीन का पर्चा देकर CO को जमीन के पास वाहन से ले जाकर सुपुर्द करने की बात कही और BDO को PM योजना के तहत उस महिला को आवास देने का निर्देश दिया।
- विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
बैठक में गरीबी उन्मूलन, जनशक्ति, किसान मित्र, श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास, शुद्ध पेय जल, जन जन का स्वास्थ्य, सबके लिए शिक्षा, अजज अजा अल्पसंख्यक और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, महिला कल्याण, बाल कल्याण, युवा विकास, गांव सुधार, पर्यावरण संरक्षण, वन विकास, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़क, ग्रामीण ऊर्जा, पिछड़ा क्षेत्र विकास, गांव सुधार योजनाओं की समीक्षा हुई।
पत्रकारों से बातचीत में सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि विकास की बैठक थी और 20 सूत्री का नया गठन हुआ है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें। उन्होंने कहा कि यह बैठक हर प्रखंड में होगी और सभी जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।पहली बार बिहार के सारण के इतिहास में एक सांसद ने पंचायत और प्रखंड स्तर की बैठक की. यहीं से योजनाओं का कार्यावनयन होता है. जिला से राज स्तर तक जाता है समीक्षा हुई बहुत सारे विषय पर चर्चा हुई. देश के प्रधानमंत्री और बिहार के माननीय मुख्यमंत्री की योजनाओं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. यह मेरा लक्ष्य है. इसी क्रम में आज हमने संसद के रूप में प्रखंड स्तर के पंचायत स्तर की बैठक अमनौर में हमने की है. यह बैठक हर प्रखंड सारण जिला में होगा. सभी जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे. शुरुआत है सरकार काम अच्छा कर रही है माननीय मुख्यमंत्री का बिहार में अच्छा काम चल रहा है. उसमें हम लोग कदम से कदम मिलाकर और सहूलियत हो जनता को लाभ मिले यही मेरा प्रयास है।
बैठक में एडीएम बिकाश कुमार जिला कृषि पदाधिकारी सह डीआरडीए क्यामुदिन अंसारी जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी एसडीएम डॉ प्रेरणा सिंह बीडीओ राजीव कुमार सीओ अजय कुमार शिक्षा पदाधिकारी अजय शर्मा समेत प्रखण्ड स्तर के तमाम अधिकारी बीस सूत्री के सदस्य एवं वरीय भाजपा नेता राकेश सिंह, सतेंद्र सिंह निरंजन शर्मा समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।