ARTICLE AD BOX
- नगर आयुक्त ने स्वयं लोगों से किया संवाद, समस्याओं का प्राथमिकता से होगा निदान।
सारण, छपरा14 मई , 2025 नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार द्वारा बिहार में बढ़ते शहरीकरण को लेकर नये विकसित शहरी क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। इसके तहत नवविस्तारित शहरी क्षेत्रों में मुहल्ला सभा का आयोजन कर नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता की स्थिति एवं लोगों की आकांक्षाओं को जानने का प्रयास किया जा रहा है।
इस आलोक में आज छपरा नगर निगम के वार्ड नं 44 अंतर्गत रौज़ा में मुहल्ला सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार पांडे ने स्वयं लोगों से संवाद किया तथा उनकी समस्याओं एवं आकांक्षाओं को जाना।
कुछ लोगों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ दिलाने, कुछ गलियों/ सड़कों एवं नालियों के निर्माण/जीर्णोद्धार हेतु अनुरोध किया गया। सभी मुद्दों को संकलित किया गया। इनमें से कुछ सड़क/गली/नाली के निर्माण का कार्य प्रक्रियाधीन है। आवास योजना का लाभ लेने के इच्छुक लोग जो स्वयं ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं, उनको नगर निगम कार्यालय बुलाकर उनका ऑनलाइन आवेदन कराया जायेगा।