ARTICLE AD BOX
- भारत स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण भी सैन्य प्रशिक्षण का एक लघु रूप,देश हित में देगे अपनी सेवा।
- आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के निर्देश पे राज्य स्तरीय वर्चुअल बैठक सम्पन्न।
- राज्य सचिव के नेतृत्व में सभी जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड की वर्चुअल समीक्षा बैठक संपन्न।
छपरा भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध के बनते पृष्ठभूमि को देखते हुए बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के निर्देश के आलोक में बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार के नेतृत्व में सभी जिला संगठन आयुक्त स्काउट और गाइड की वर्चुअल आपात बैठक संपन्न हुई।बैठक मे सभी जिला संगठन आयुक्त स्काउट और गाइड को राज्य सचिव के द्वारा निर्देश दिया गया की 2 दिनों के अंदर सभी अपने अपने जिला से 18 वर्ष से अधिक एवम 40 वर्ष से कम उम्र के प्रशिक्षित स्काउट गाइड स्वयंसेवको की सूची उपल्ब्ध कराएंगे,ताकि उस सूची को राज्य सरकार को सौंपा जा सके ताकि किसी भी आपात स्थिति में सरकार स्काउट और गाइड का डिफेन्स वालेंटियर के रूप में उपयोग कर सके।
जिला संगठन आयुक्त(स्काउट) अमन राज ने बताया की भारत स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण भी सैन्य प्रशिक्षण का एक लघु रूप है।जिसमे स्काउट और गाइड को प्राथमिक उपचार, गांठ विद्या,सीपीआर,टेंट पिचिंग सहित आपात स्थिति में बचने का प्रशिक्षण दिया जाता है।इस बैठक में राज्य प्रशिक्षण आयुक्त डॉ.विजय कुमार, संयुक्त राज्य सचिव बैजनाथ प्रसाद,राज्य राज्य संगठन आयुक्त स्काउट आलोक रंजन और सभी जिला के जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड ने भाग लिया।