कोईलवर भाजपा नेता के श्राद्धकर्म में नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।

2 months ago 267
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर कोईलवर के वरिष्ठ भाजपा नेता,शिक्षक,रंगकर्मी और वरीय समाजसेवी शिवकुमार सिंह के श्राद्धकर्म पर पहुंचे लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।इस दौरान भाजपा नेता रामदिनेश यादव,पूर्व विधायक संजय टाइगर,कोइलवर के पूर्व मुख्य पार्षद यादवेंद्र, विनोद राय, मुख्य पार्षद सरताज आलम समेत कई राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस मौके पर पूर्व विधायक संजय टाइगर ने कहा कि स्व शिवकुमार सिंह के निधन से मुझे व्यक्तिगत तौर पर क्षति पहुँचा है.शिवकुमार जैसे कार्यकर्ताओ को खोकर पार्टी ने एक मजबूत स्तम्भ खो दिया है।वहीं भाजपा नेता रामदिनेश यादव ने कहा कि शिवकुमार सिंह जैसे इंसान विरले मिलते है.इनका जाना पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है.वहीं पूर्व मुख्य पार्षद यादवेंद्र,विनोद राय, मुख्य पार्षद सरताज आलम ने कहा कि शिवकुमार के असमय निधन से कोईलवर ने अपने चहेते समाजसेवी को खो दिया है।उनके असमय जाने से जो रिक्ति आई है उसकी भरपाई कभी नही की जा सकती।आपको बता दें कि स्व शिवकुमार सिंह कोईलवर में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में एक माने जाते थे.उनकी हँसमुख,मिलनसार व हरदिल अजीज छवि और उनके समाज के प्रति दायित्व उन्हें अलग बनाता था।इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गा राज कोईलवर समेत आसपास के इलाके के उनके हजारों चाहने वाले मौजूद रहे।