उप विकास आयुक्त, सारण,ने बनियापुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों की जांच की गई।

4 months ago 92
ARTICLE AD BOX

सारण, छपरा 10, जुलाई, 2024 उप विकास आयुक्त, सारण, श्रीमती प्रियंका रानी द्वारा बनियापुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों की निम्न बिंदुओं के आलोक में जांच की गई।

1. जांच के समय उपस्थित एवं अनुपस्थित शिक्षकों की संख्या 

2. कक्षा वार विद्यार्थियों का नामांकन एवं वास्तविक उपस्थिति

3.  उपस्थित छात्र निर्धारित यूनिफॉर्म में है अथवा नहीं 


4. विद्यार्थियों के पास पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता है अथवा नहीं 

5. मध्याह्न भोजन की निरंतरता एवं गुणवत्ता 

6. शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जा रही अथवा नहीं 

7. नामांकित बच्चों का आधार सीडिंग हुआ है या नहीं 

8. FLN कीट छात्रों के मध्य वितरित किया गया है या नहीं

   9.  विद्यालय में     

        नामांकित छात्रों के   

        अनुरूप वर्ग कक्ष में 

        आवश्यक उपस्कर  

        बेंच-डेस्क की      

        उपलब्धता

10. विद्यालय में बिजली कनेक्शन एवं मीटर तथा वर्ग कक्ष में सीलिंग फैन, ट्यूब लाइट, बल्ब की उपलब्धता

11. छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था,  साफ-सफाई तथा शौचालय में रनिंग वाटर की उपलब्धता

12. पेयजल के लिए उपलब्ध माध्यम तथा पानी स्वच्छ एवं पीने योग्य है अथवा नहीं

13. आईसीटी लैब की उपलब्धता एवं उपयोगिता

14. किचन की साफ सफाई, बर्तनों की उपलब्धता एवं रखरखाव

15. विद्यालय के चहारदीवारी की स्थिति तथा भवन के रंग रोगन की स्थिति।

निरीक्षण के क्रम में छात्रों की ससमय उपस्थित, परिसर की  साफ सफाई, कक्षाओं को समुचित ढंग से संचालित कराने  का निदेश दिया गया।