आपात बैठक कर सारण जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष पद से वीरेंद्र साह को किया गया पदमुक्त

6 months ago 176
ARTICLE AD BOX

छपरा। सारण जिला वैश्य महासभा की आपात बैठक कर अध्यक्ष वीरेंद्र साह को अध्यक्ष पद से पदमुक्त किया गया।  सुपन प्रसाद बिहारी की अध्यक्षता में प्रदीप कुमार गुप्ता के निवास स्थान कटहरी बाग में वैश्यों की आपात बैठक की गई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि अध्यक्ष पद पर रहते हुए वीरेंद्र साह मुखिया ने पद का दुरुपयोग किया है। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष पद से वीरेंद्र साह मुखिया को पदमुक्त किया जाएँ। 

 बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुपन प्रसाद बिहारी ने कहा कि तत्काल प्रभाव से वर्तमान अध्यक्ष को सर्व सहमति से पद मुक्त किया गया है।  जल्द हीं चुनाव कर नए अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। बैठक का संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। बैठक में सुपन प्रसाद बिहारी को सर्व सम्मति से कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया गया। श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया वैश्य समुदाय ने किसी भी राजनीतिक पार्टी को अपना समर्थन अभी तक नहीं दिया है। जहाँ तक समर्थन की बात है आम सभा बुलाकर सर्व सम्मति से समर्थन की घोषणा की जाएँगी।

सारण जिला वैश्य महा सभा के जिला महासचिव छट्ठी लाल ने कहा व्यक्ति से बढ़कर समाज है। कोई व्यक्ति चाह कर भी समाज को नही बेच सकता। वैश्य समाज चट्टानी एकता के साथ खड़ा है। वैश्य समाज ने समय समय अपना निर्णय समाज के हित में लिया है। जिस निर्णय को दूसरे समाज के लोगो ने भी सराहा  है। 

इस अवसर पर बैठक में गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता, छठी लाल प्रसाद, श्याम बिहारी अग्रवाल, धर्मेंद्र साह, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, धर्मनाथ पिंटू, वरुण प्रकाश, मनीष कुमार जायसवाल, देवेश कुमार, जय प्रकाश गुप्ता, पिंटू कुमार गुप्ता, राजेश फैशन, ददन प्रसाद, संजीव कुमार, राजेश कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, राजेश नाथ प्रसाद, संजय कुमार आर्या, राज कुमार, सर्वेश कुमार, अजीत कुमार स्वर्णकार, सुजीत कुमार मोर, सुनील कुमार ब्याहुत आदि उपस्थित हुए।