NE रेलवे मजदूर यूनियन छपरा शाखा का रनिंग कर्मचारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन।

4 days ago 68
ARTICLE AD BOX

सारण। छपरा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई हैं ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आवाहन पर मल्टी डिस्पलनरी कमेटी की रनिंग स्टाफ को मनमाने ढंग से लागू किए जाने के विरोध में पूर्वोत्तर रेलवे के सभी लॉबियों पर NE रेलवे मजदूर यूनियन छपरा शाखा द्वारा दिनांक 28 4.2025 को लॉबी छपरा के समक्ष प्रचंड विरोध प्रदर्शन किया गया।

विरोध प्रदर्शन में निम्नलिखित मांगों की मांग की गई:- 

1- UPS में सुधार किया जाए तथा 10% की कटौती बंद की जाए। 

2- 50% होने के बाद भी रनिंग अलाउंस में अपेक्षाकृत बढ़ोतरी अभिलंब किया जाए।

3- लोको रनिंग स्टाफ के ग्रेड पे लेवल में सुधार किया जाए एवं MACD का लाभ देना सुनिश्चित किया जाए। 

4- रनिंग एलाउंस को पूर्णता आयकर मुक्त किया जाए। 

5- FSD एवं टूल कीट को लोको कैब में ही फिट किया जाए। 

6- छपरा लॉबी में क्रू वेटिंग हॉल को AC युक्त सुविधाजनक बनाया जाए।

7- रनिंग स्टाफ का BA पॉजिटिव आने पर दोबारा BA टेस्ट करने का प्रावधान किया जाए। 

8- थावे, छपरा कचहरी स्टेशन पर लोको शंटर उपलब्ध कराया जाए। 

9- थावे एवं सिवान में क्रू कंट्रोलर की व्यवस्था किया जाए। 

10- छपरा लॉबी क्रू के लिए लॉकर की व्यवस्था किया जाए। 

इस विरोध प्रदर्शन में अमरनाथ सिंह विरोध प्रदर्शन किया जिसमें निम्न कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही:-

राकेश कुमार सिंह1, रितेश विभू, रवि शंकर कुमार, कुणाल कुमार, विजय कुमार यादव, केडी शाह, नीरज कुमार पासवान, पंकज कुमार चौधरी, शुभांशु राज, आलोक कुमार ,अंशुमान कुमार, अजय कुमार, रविंद्र सिंह, प्रशांत कुमार यादव, विकास कुमार, रविशंकर कुमार, नंदकिशोर, नारायण भगत, राजीव रंजन2, रविंद्र कुमार, गोविंद चौधरी, संजीव कुमार, दुखन राम, नितेश कुमार मुकेश कुमार सिंह, मिथिलेश प्रसाद, मुस्ताक अहमद, धीरज कुमार जितेंद्र शाह, अनिरुद्ध कुमार शर्मा, बबलू प्रसाद यादव, वीरेंद्र कुमार, दिवाकर कुमार, अविनाश कुमार, एपी सिंह, अभिषेक कुमार 5, अश्विनी कुमार रविशंकर प्रसाद 2, शशि भूषण कुमार, दिलीप कुमार राम, राजा बाबू राम, रणबीर कुमार, जावेद अख्तर 1, अफसर अली, सतीश कुमार, मृत्युंजय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।