पुलिस अधीक्षक, सारण ने किया "32वीं सारण जिला शतरंज प्रतियोगिता 2025" का उद्घाटन।

3 months ago 626
ARTICLE AD BOX

आज दिनांक- 24.05.25 को सारण जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित "32वीं सारण जिला शतरंज प्रतियोगिता 2025” का भव्य शुभारंभ सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, विकास नगर, चांदमारी रोड, छपरा में हुआ। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक, सारण ने दीप प्रज्वलित कर एवं शतरंज की पहली चाल चलकर की।