ARTICLE AD BOX
ज़न सुराज पार्टी की बिहार बदलाव यात्रा जारी , महाराजगंज के पोखरा में बिहार बदलाव यात्रा, प्रशांत किशोर का जाता से सीधा संवाद, भोजपुरी में लोगों से प्रशांत किशोर की बातचीत. हम वोट का महत्व समझाने आए हैं. आप तस्वीर में देख रहे थे प्रशांत किशोर की महाराजगंज के पोखरा गाँव में मौजूद लोगों से बातचीत करने हुए. ज़नसुराज अभियान के नेता प्रशांत किशोर बिहार बदलाव यात्रा महाराजगंज पहुची. जहां स्थानीय लोगों ने डॉक्टर सबीना जावेद, प्रियंका, मोहन पांडेय आदान यादव सहित गणमान्य लोगों ने उनके स्वागत एक अनूठे तरीके से किया. प्रशांत किशोर ने बटाया की यात्रा का मकसद लोगों से सीधा संवाद स्थापित करना हैं. नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को बार- बार लोग वोट कर रहे हैं. 35 साल से उन्हें वोट दिया जा रहा हैं. लेकिन कुछ भी बदला नही हैं. किसी के जीवन की तसवीर नही बदली हैं तकदीर नही बदली. नीतीश कुमार वृद्धा पेंशन 400 देकर झुनझुना थमा दी. इस मँहगाई में चार सौ क्या होने वाला हैँ आप लोग बताए. पाँच किलो अनाज से क्या होने वाला है ये सिर्फ ठगने का काम है वो भी चार किलो हो मिलाता हैं. जाती से उपर उठे और बिहार बदलने का काम करे ताकि जीवन में आपके बदलाव आवे. इसलिए अब इन सब नेताओं का छुट्टी करने का वक्त आ गया हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को वोट क्यों देना अगर नीतीश कुमार कोई बात कही जो पूरी नही हुई तो फिर नीतीश कुमार को वोट क्यों देना लालू प्रसाद यादव को वोट क्यों करना. प्रशांत किशोर खास तौर पर महिलाओं को संबोधित कर रहे थे. यहां पर जो बिहार बदलाव यात्रा के तहत प्रशांत किशोर निकले हुए हैं संवाद करते हैं बिहार को अगर बदलना है आपने परिवार की स्थिति बदलनी हैं अपने जीवन का रंग ढंग बदलना है तो फिर राजनीति में भी बदलाव जरूरी हैं।











English (US)