छपरा नगर निगम में बनेगा पटना नगर निगम के तर्ज पर मूत्रालय और शौचालय।

2 days ago 171
ARTICLE AD BOX

महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता एवं स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा कनीय अभियंता नगर निगम के द्वारा पटना नगर निगम में बने हुए डीलक्स शौचालय और मूत्रालय का मॉडल देखा गया और उसे मॉडल को विकसित करने के लिए छपरा नगर निगम में भी 18 से 20 जगह मुख्य मार्केट व्यवसाय प्लेस पर लगाने का माननीय महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता के द्वारा आश्वासन दिया गयाI इसको लेकर महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा कनीय अभियंता के द्वारा बुधवार को पटना नगर निगम में बने शौचालय एवं मूत्रालय का मॉडल का देखा गया I जल्द ही शहर वासियों को 18 से 20 जगह पर शौचालय के साथ मूत्रालय नए डिजाइन में देखने को मिलेगाI