रोटरी सारण ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली।

6 months ago 112
ARTICLE AD BOX

पहले मतदान,फिर जलपान इस युक्ति को चरितार्थ करने हेतु शहर की अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था रोटरी सारण के द्वारा शहर में आज भव्य बाइक रैली निकाली गई।इस रैली में सभी सदस्यों ने अपनी भागीदारी बखूबी निभाई।इस रैली की सफलता के लिए आज सुबह 6:30 से सभी सदस्य काफी उत्सुक थे।सभी सदस्य अपने हाथों में छोटे-छोटे स्लोगन लिखे हुए तख्तियां लिए हुए थे।जिस पर लिखा हुआ था,लोकतंत्र की सशक्त तस्वीर,उंगली पर नीली लकीर।,जागरूक समाज की पहचान,शत प्रतिशत मतदान। इत्यादि बहुत सारे स्लोगन से लिखे हुए थे।रैली शहर के राजेंद्र स्टेडियम से निकलकर थाना चौक,साहेबगंज चौक,मौना चौक होते हुए बाजार समिति,उमा नगर,प्रभुनाथ नगर,दहियावा टोला,जोगणिया कोठी,नगर पालिका चौक,राजेंद्र सरोवर होते हुए राजेंद्र स्टेडियम में वापस आकर समाप्त हुई।इस खूबसूरत कार्यक्रम में जिला के प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहे।टीम को संबोधित करते हुए क्लब अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया की एक भारतीय होने के नाते हमारा दायित्व है हम जरूर अपना मत का प्रयोग करें और एक सशक्त मजबूत सरकार का गठन कर राष्ट्र को समर्पित करें।कार्यक्रम के संयोजक पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन जी रहे।उनके साथ पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार,राजेश जायसवाल,मनोज गुप्ता,दिनेश कुमार गुप्ता,दिलीप पोद्दार,अशोक गुप्ता,उदय गुप्ता,अजय प्रसाद,विजय रंजन,मुकेश गुप्ता,अनिल कुमार पप्पू,शंभू गुप्ता,बासुकी गुप्ता एवं अन्य बहुत सारे सदस्य उपस्थित रहे।