ARTICLE AD BOX
बिहार सरकार के विकास योजना के तहत रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत सलेमपुर ग्राम के महादलित बस्ती में शनिवार को आम जनमानस को विशेष लाभ प्रदान कराने के उद्देश्य से विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर रिविलगंज प्रखंड के प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राहुल राज ने वहां पहुंचकर वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए शिविर कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया।
डॉ राहुल राज का कहना है कि सरकार गरीबों को लाभान्वित करने के उद्देश्य तमाम योजनाएं चला रही है परन्तु आमजनमानस को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
इस दृष्टिकोण से महादलित क्षेत्रों में ही उनके आवास के नजदीक शिविर का आयोजन कर उन्हें सुविधा प्रदान कराने की मुहिम चल रही है।
उन्होंने हर्ष जाहिर करते हुए बताया कि इस अनोखी पहल से ग्रामीणों में खुशी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर नोडल अधिकारियों द्वारा कुछ सदस्य कर्मियों की अनुपस्थिति की सूचना प्राप्त हुई।
जिस पर सख्त कार्यवाही करने हेतु प्रखंड प्रमुख ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज की है। डॉ राहुल राज का कहना है कि हर एक गरीबों को उनका अधिकार, उनका सम्मान प्रत्येक स्थिति में मिलना चाहिए इस संबंध में लापरवाही करने वाले किसी भी सख्श को नहीं बख्शा जाएगा।
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थें।।