ARTICLE AD BOX
बड़हरा।भोजपुर।प्रखंड के फरना गाँव के एक घर मे सिलेंडर फटने से आग लग गया था।जिससे चार-पाँच घर उस आग लगने से जल कर खाक हो गया था।
जो कि इस घटना की खबर सुनते ही बड़हरा विधायक सह पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह सोमवार को घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।
उन्होने कहा कि एक घर मे तीन चार गैस सिलेंडर रखा हुआ था,जिसमे आग पकड़़ ली और फट गया।इससे आस-पास के चार पाँच घर आग के आवेश मे आ गए और भीषण रूप पकड़ लिया,लेकिन ग्रामीण जनता के सुझबुझ और बहादुरी के कारण बड़ी घटना घटित होने से बच गया।
उन घरो की संपत्ति बर्बाद हुई है,जिन्हे मुआवजा दिलाने का प्रयास करूँगा।साथ मे उज्जवल सिंह,पप्पु सिंह,कृष्णा चौधरी,संतोष चौधरी, सत्यनारायण तुरहा, अनिल कुमार गुप्ता, कृष्णा सिंह,रौशन सिंह,अमरनाथ, चन्देश्वर शर्मा, जितेन्द्र कुमार सहित अन्य कई लोग थे।.jpg)





.jpg)





English (US)