फिल्म लक्ष्मीनिया के प्रीमियर शो में पहुचें डिप्टी सीएम व मंत्री विजय कुमार सिंन्हा।

1 month ago 88
ARTICLE AD BOX

हिन्दी फिल्म लक्ष्मीनिया के प्रीमियर शो पटना के जे. डी मॉल मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में बड़े धूमधाम के साथ किया गया, इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम एवं कला संस्कृति मंत्री विजय कुमार सिंन्हा के हाथो फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया , फिल्म लक्ष्मीनिया के सभी कलाकारों के साथ साथ कई फिल्मी व राजनीतिक हस्तियां भी मौजूद रही।

फिल्म लक्ष्मीनिया बिहार के दलित समाज की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनाई गई है ,आजादी के 75 साल बाद भी बिहार मे उच्च नीच, जात पात, धर्म अधर्म के राजनीतिक दलदल फंसकर रह गया है , जब एक 5 साल का दलित बच्चा अपने मृतक पिता से पूछता है कि पिताजी आप कौन जात है उच्च जात हैं या नीच जात हैं जहां एक तरफ बुजुर्ग पिता अपने मृतक बेटे के लिए रो रहा था और एक जवान पत्नी अपने मृतक पति के लिए रो रही थी वही पूरा गांव छुआ छुत का चश्मा पहनकर हीरो लखन के लिए रो रहा था , इसी बीच अपनी रुंधति हुई गले की आवाज से वो 5 साल का बच्चा बार बार उच नीच जात पात के ढोंग करने वालों पर सवाल कर रहा था ... 

यह सीन देखकर सिनेमा हॉल में बैठे सभी दर्शकों के आंखो से आंसू छलक पडते हैं, सिनेमा हॉल में बैठे दर्शकों ने कहा की बिहार सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दे ताकी बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश इस फिल्म को देखें , और जात पात के चश्मा पहनने वाले ढोंगियों के आंखें खोल दे, 

- फिल्म की हिरोईन तनुश्री के भी आंखे नम हो गई इस फिल्म को देखकर।

प्रीमियम शो के मौके पर फिल्म निर्माता अजिताभ तिवारी, फिल्म डायरेक्टर रितेश एस कुमार, फिल्म अभिनेत्री तनुश्री , पत्रकार एवं फिल्म अभिनेता राहुल खन्ना, संजीव टोनी, फिल्म अभिनेता सिंटू सिंह सागर, अशोक आनंद, उर्मिला सिंह, गीता श्री एवं अन्य कलाकार मौजूद रहे।