ARTICLE AD BOX
मढ़ौरा। प्रखंड के रामचक स्थित आवासीय विधालय का सारण डीडीसी यतेन्द्र कुमार पाल ने गुरुवार को निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने विधालय कक्ष ,भवन ,रसोई घर सहित अन्य बिन्दुओं पर जांच किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीडीसी ने आवासीय विधालय के जर्जर व्यवस्था एवं शिक्षकों की कमी को लेकर नाराजगी जताई और कर्मियों को निर्दश दिया। डीडीसी ने बताया कि उक्त आवासीय विधालय में संस्कृत सहित अन्य विषयों के शिक्षकों की कमी और 1960 में निर्माण हुआ भवन की जर्जर स्थिति देखी गयी यहाँ नये भवन जल्द से जल्द निर्माण किया जाएगा तबतक यहां के बच्चों को दुसरे भवन में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया जांच के दौरान छात्रों से पुछताछ की गयी और भोजन आदि की जांच की गयी । इस दौरान मौके पर बीडीओ सुधीर कुमार के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।