ट्रैक्टर ट्रॉली तहखाना से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद तस्कर फरार,चालक गिरफ्तार।

9 months ago 291
ARTICLE AD BOX

कोईलवर।भोजपुर।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार पुलिस में गठित उड़नदस्ता दल के दंडाधिकारी एवम पुलिस पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से कोईलवर-छपरा एनएच सड़क  पर टाटा मोटर्स के समीप वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान शराब लदा ट्रैक्टर चालक पुलिस को देख ट्रैक्टर छोड़ भागने लगा। इसी दौरान जांच में मुस्तैद जवानों ने चालक को पकड़ लिया व ट्रैक्टर की जांच की। जांच के दौरान ट्रैक्टर के ट्रॉली में तहखाना बना अंग्रेजी शराब को छिपाकर रखा गया था। जिसमें 8 पीएम ब्राण्ड के 180 एमएल के 1684 पीस यानी कुल 303.12 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई। ट्रैक्टर को जब्त कर चालक सहित कोईलवर थाना लाया गया।जो की ट्रैक्टर चालक की पहचान पटना जिले के दीघा थाना क्षेत्र के रामजी चक चानपुर के रहने वाले रविन्द्र राय का 25 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई है। जो शराब लेकर उतर प्रदेश राज्य के बलियां की ओर से कोईलवर होते हुए पटना की ओर जा रहा था।पुलिस ने शराब जब्त करने के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।तथा शराब तस्करो को चिंहित कर गिरफ्तारी मे जुट गई है।उड़नदस्ता में शामिल दल कोईलवर अंचलाधिकारी प्रियंका कुमारी, पुअनि आशीष पाठक, सुभाष कुमार मण्डल, परि पुअनि संजीव कुमार, गृहरक्षक बिनोद कुमार मौजूद थे।