खवासपुर में बूथों पर लोक सभा चुनाव को लेकर भोजपुर एसपी व डीएम ने निरीक्षण किया।

10 months ago 213
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर।प्रखंड अंतर्गत ख्वासपुर मे आगामी लोकसभा आम चुनाव को लेकर भोजपुर जिलाधिकारी महेंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को बड़हरा प्रखंड अंतर्गत खवासपुर पंचायत के बारह मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मध्य विद्यालय खवासपुर व प्राथमिक विद्यालय भवन टोला समेत बारह मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए सरकार द्वारा निर्धारित सभी जरूरी सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा विद्यालय प्रबंधकों को लापरवाही नहीं बरतने की ताकीद भी की। बूथों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को बुथों पर मूलभूत सुविधाओं सहित पानी व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त विक्रम विरकर, सदर एसडीओ ज्योति लाल सहदेव, खवासपुर ओपी अध्यक्ष चंदन कुमार तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहित भारद्वाज समेत जिला के कई पदाधिकारी और प्रखंड के कर्मी उपस्थित थे।