ARTICLE AD BOX
बड़हरा।कोईलवर।भोजपुर।थाना क्षेत्र के पुराना हरिपुर गांव के युवक को चोरी के बाइक साथ पुलिस ने गिरफतार किया है।गिरफतार युवक स्थानीय थाना के पुराना हरिपुर गांव निवासी सुनील ठाकुर के पुत्र सर्वेश ठाकुर उर्फ सर्वेश कुमार बताया जा रहा है।पुलिस ने संदेह के आधार पर कोईलवर के समीप बाइक सवार युवक से कागजात की मांग की लेकिन युवक बाइक छोड़ भागने के फिराक में लग गया।जहां पुलिस ने बाइक जब्त करते हुए युवक को गिरफतार किया तथा थाने में कांड संख्या (160/25)दर्ज करते हुए गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया है।थानाध्यक्ष नरोतम चन्द्र ने बताया की चोरी के बाइक साथ एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।इसका नेतृत्व थानाध्यक्ष नरोतम चन्द्र दरोगा जितेन्द्र तिवारी सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।