कोईलवर पुलिस ने ईद व रामनवमी को ले फ्लैग मार्च निकाला।

11 months ago 156
ARTICLE AD BOX

कोईलवर।भोजपुर।नगर पंचायत मे डीएसपी रंजीत कुमार सिंह,इंस्पेक्टर संजीव कुमार तथा थाना प्रभारी नरोतम चंद्र ने पुलिस दर्जनों पदाधिकारी व सैप जवानों के साथ ईद व रामनवमी को ले सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर विभिन्न नगर पंचायत के सुरौंधा कालोनी, स्टेशन रोड,मिश्र टोला इलाके में फ्लैग मार्च किया।थाना प्रभारी नरोतम चंद्र ने बताया कि ईद व रामनवमी मे सुरक्षा व्यवस्था कायम को लेकर प्लैग मार्च किया गया।पुलिस के फ्लैग मार्च से असमाजिक तत्वों व हुड़दंगियों,शराब तस्करों में हड़कंप व्याप्त हो गया है।फ्लैग मार्च मे डीएसपी रंजीत कुमार, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, सीओ,थाना प्रभारी नरोतम चंद्र सहित अन्य कई सैप के जवान शामिल हुए थे।