कुलसचिव ने किया विभिन्न कोषांगों का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

1 year ago 151
ARTICLE AD BOX

छपरा ।कुलसचिव महोदय प्रो. रणजीत कुमार ने शनिवार को जयप्रकाश विश्ववविद्यालय के विभिन्न कोषांगों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुलसचिव ने परीक्षा शाखा, वित्त शाखा, डिग्री सेल, महाविद्यालय निरीक्षक शाखा, इंजीनियरिंग सेल, डिग्री वितरण शाखा, पंजीयन शाखा सहित सभी कोषांगों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को कार्यों के ससमय निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुलपति का स्पष्ट निर्देश है कि कार्यो में पारदर्शिता और समय सीमा का अनुपालन हो। माननीय कुलपति के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यों के निष्पादन के क्रम में  विश्ववविद्यालय के किसी भी कर्मचारी को कोई समस्या हो तो उसे विश्ववविद्यालय प्रशासन के समक्ष रखे, उसका समाधान निकाला जाएगा।