महाराजगंज लोक सभा क्षेत्र के लिए इवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन संपन्न।

6 months ago 100
ARTICLE AD BOX

- समान्य प्रेक्षक और प्रत्याशियों के अभिकर्ता की उपस्थिति में किया गया आयोजन।

छपरा लोक सभा चुनाव के निमित्त शुक्रवार को जिला सूचना विज्ञान कार्यालय में महाराजगंज निर्वाचन क्षेत्र के लिए इवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर समान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, डीडीसी, नगर आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीएमडब्लूओ, डीआईओ तारणी कुमार समेत निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के अभिकर्ता  उपस्थित थे. प्रेक्षक ने अभ्यर्थियों और प्रतिनिधियों से सफल और शांतिपूर्ण मतदान आयोजन में सहयोग की अपील किया। उन्होंने कहा कि किसी भी छोटी बड़ी बात से आरओ को अवगत कराएंगे। प्रशासन बिल्कुल निष्पक्षता से कार्य के प्रति कृतसंकल्पित है। आरओ सह जिला पदाधिकारी ने रैंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाते हुए बताया कि रैंडमाइजेशन ऐसी प्रक्रिया है जिससे इवीएम के मामले में पारदर्शिता सुनिश्चित होती है। प्रथम रेंडमाइजेशन में इवीएम को विधान सभा वार एलाॅट किया गया था। वहीं दूसरे रैंडमाइजेशन से मशीनों को बूथ वार चिन्हित किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में कोई मानवीय या मैनुअल कार्य नहीं होता। इसमें किसी को जानकारी नहीं होती कि कौन सी मशीन किस विधान सभा और किस बूथ पर जाएगी। प्रथम रैंडमाइजेशन के बाद मशीनों को पृथक और स्कैन कर संबंधित विधान सभा के डिस्पैच सेंटर पर भेज दिया गया है। अब उनको बूथवार चिन्हित कर कमिशनिंग का कार्य किया जाएगा। चुनाव आयोग इवीएम की पारदर्शिता को लेकर अति संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि इवीएम के प्रत्येक मूवमेंट की सूचना सभी राजनीतिक दलों को दी जाती है। आप से भी उम्मीद है कि प्रत्येक डिस्पैच सेंटर पर स्वयं या अपने प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थिति सुनिश्चित कर कार्यों का अवलोकन करेंगे। प्रेक्षक के आदेश पर चुनाव आयोग के ईएमएस पोर्टल पर रैंडमाइजेशन प्रारम्भ किया गया। गोरिया कोठी के 344 बूथ के लिए 412 बीयू, 412 सीयू और 447 वीवीपैट आवंटित किया गया. जबकि महाराजगंज के 313 बूथ के लिए 376 बीयू, 376 सीयू और 408 वीवीपैट, एकमा के 305 बूथ के लिए 384 बीयू,385 सीयू और 416 वीवीपैट, मांझी के 307 बूथ के लिए 386 बीयू, 387 सीयू और 419 वीवीपैट,  बनियापुर के 325 बूथ के लिए 408 बीयू, 409 सीयू और 442 वीवीपैट तथा तरैया के 316 बूथ के लिए 396 बीयू, 397 सीयू और 430 वीवीपैट अलॉट किए गए। रैंडमाइज्ड मशीनों की सूची के प्रत्येक पृष्ठ पर ऑब्जर्वर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, इवीएम के वरीय प्रभारी के साथ ही सभी अभिकर्ताओं ने हस्ताक्षर किए। डीएम ने बताया कि हस्ताक्षरित प्रति जिला और आयोग के साइट पर भी अपलोड कर दी गयी है। जिसे देखा जा सकता है। वहीं उन्होंने सभी प्रत्याशियों को रैंडमाइज्ड मशीनों की सूची और बूथ लिस्ट की हार्ड कॉपी उपलब्ध कराने का निदेश दिया।