ARTICLE AD BOX
छपरा , 5 मई पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन सीतामढ़ी द्वारा आयोजित सीतामढ़ी महोत्सव 2025 में सारण की कुमारी अनीशा को प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया है।
यह अयोजन दो दिवसीय 6 और 7 मई को पुनौरा धाम , सीतामढी में होगा । स्थानीय कलाकार से लेकर राज्य स्तरीय एवं प्रसिद्ध कलाकारों की भी प्रस्तुति होंगी । अनीशा की प्रस्तुति 7 मई को शाम में होगी ।
अनीशा की कत्थक का प्रारंभिक प्रशिक्षण छपरा में ही पंडित राजेश मिश्रा के द्वारा हुआ है । वो अभी वर्तमान में कत्थक गुरु बक्शी विकाश से कत्थक की शिक्षा प्राप्त कर रही है। अनिशा जिला प्रशासन सारण के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ अन्य जिलों एवं राज्यों में अपनी प्रस्तुति देती आ रही है । चाहे वो सुबह ए बनारस अस्सी घाट पे कत्थक की प्रस्तुति, भारत नृत्योत्सव , बिहार दिवस , सरस मेला , सोनपुर मेला, बसंत पंचमी महोत्सव जमुई, मकर मेला राजगीर, ऑल इंडिया डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल कोलकाता, महुआ महोत्सव , चैत्र नवमी महोत्सव, होली महोत्सव केवायएलसी न्यू दिल्ली आदि। अभी हाल ही में अनीशा की प्रस्तुति चैत्र नवमी महोत्सव सीवन , महुआ महोत्सव वैशाली में हुई है।
हमारे सारण में जिला कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभा भारती के द्वारा इतने सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम का अवसर मिला कि इससे सारण के कलाकरों का हौसल बढ़ा हैं ।
ये बहुत अच्छी बात है हमारे सारण के लिए कि हमारे यहां के कलाकार अब दूसरे जिले और राज्यों में भी अपनी प्रस्तुति देने लगे हैं । अनीशा ने सीतामढ़ी महोत्सव में चयन होने पे अपने माता पिता , गुरुजन के प्रति आभार व्यक्त किया है ।